• April 29, 2024 10:05 pm

न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले जान लीजिए क्या हैं गाइडलाइंस? सख्त है पुलिस का पहरा

31  दिसंबर 2022 |  आज साल का आखिरी दिन है. जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे बजेंगे लोग जश्न के साथ नए साल का इस्तकबाल (स्वागत) करेंगे. लेकिन इस दौरान कई अप्रिय घटनाएं भी सामने आती हैं. लोग नशे की हालत में ड्राइव पर निकलते हैं, लड़ाई झगड़े जैसी वारदातें होती हैं. इससे निपटने के लिए पुलिस ने फुल तैयारी की है. दिल्ली,मुंबई, चेन्नई सहित मेट्रो शहरों में प्रशासन सख्त हो गया है. नए साल  2023 के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई हैं. कनॉट प्लेस में शनिवार रात आठ बजे से यातायात की आवाजाही पर पाबंदी हो गई है और शराब पीकर गाड़ी चला रहे लोगों की जांच के लिए एल्कोमीटर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

राजधानी दिल्ली में नववर्ष का जश्न मनाने के दौरान कर्तव्य पथ पर भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए यहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. वाहनों के लिए कई पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं. नयी दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं कि लोग नव वर्ष सुरक्षित तरीके से मना सकें और भीड़ से सुरक्षा की कोई समस्या पैदा न हो.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने यातायात -वाहनों और पैदल यात्रियों दोनों को नियंत्रित करने के लिए इंडिया गेट पर और उसके आसपास व्यापक इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि लोगों की भारी आवाजाही को देखते हुए वाहनों को सी-हेक्सागन और इंडिया गेट क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा और उनका मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. पर्यटकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग क्षेत्र की कमी है.

NDMC की तैयारियां पूरी

एनडीएमसी ने कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में पार्किंग के कई स्थल बनाए हैं जिनमें 1,117 कार और 40 बस खड़ी की जा सकती हैं. पार्किंग के ये स्थल जनपथ और रफी मार्ग (500 कार के लिए जगह), सी-हेक्सागन और मान सिंह रोड (200 कार) और मान सिंह रोड तथा जनपथ (400 से अधिक कार) के बीच हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ सितंबर को तीन किलोमीटर लंबे कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था. इसे जनता के लिए नौ सितंबर से खोला गया था.

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कर्तव्य पथ पर पुलिसकर्मियों तथा अर्द्धसैन्य बलों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी. भीड़भाड़ से निपटने के लिए गहन गश्त की जाएगी और अतिरिक्त पिकेट भी बनाए जाएंगे.

मुंबई में भी पुलिस ने कसी कमर

नववर्ष के मौके पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टालने के लिए मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क पर सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के 6000 से अधिक कर्मी तैनात किये गये हैं. जीआरपी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दो पुलिस उपायुक्तों, चार सहायक पुलिस आयुक्तों, 114 पुलिस अधिकारियों , होमगार्ड और महाराष्ट्र सुरक्षा बल के कर्मियों को तैनात किया जाएगा. उसके मुताबिक निर्भया टीम महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी, इन टीमों में महिला पुलिस कांस्टेबल एवं अधिकारी सादी वर्दी में होंगी.

मेट्रो के लिए गाइडलाइंस

नववर्ष की पूर्व संध्या पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मध्य दिल्ली में स्थित राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद यात्रियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. ब्लू लाइन पर पड़ने वाला राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, ऐतिहासिक कनॉट प्लेस क्षेत्र में स्थित है, जहां हर साल नववर्ष की पूर्व संध्या और नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) पर भीड़भाड़ कम करने के लिए रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी. बयान में कहा गया है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

यूपी में पुलिस अलर्ट

वर्ष 2023 के स्वागत में नववर्ष समारोह से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किये हैं कि वह यह सुनिश्चित करें कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष मनायें. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘नए साल को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए, हमने राज्यभर के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए हैं. हमने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर खासकर मॉल, बाजार, क्लब और बार में लोग किसी तरह का हंगामा न करें.’

पुलिस 30 की शाम से ही अलर्ट

उन्होंने कहा, ‘हमने इन जगहों पर पर्याप्त संख्या में वर्दी और सादी पोशाक दोनों में पुलिस बल तैनात किया है. इसके अलावा, शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों की जांच के लिए पुलिस टीमों को हर प्रमुख चौराहे पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ रखा जाएगा.’ कुमार ने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि इन समारोहों के दौरान महिलाओं या बच्चों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो और इसके लिए हमने महिला अधिकारियों के साथ यूपी-112 गश्त वाहनों को भी तैनात किया है.’

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष |   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *