• April 26, 2024 5:44 pm

छत्तीसगढ़ में लीवर ट्रांसप्लांट हुआ संभव, इस हॉस्पिटल ने शुरू किया ट्रांसप्लांट सेंटर

By

Dec 1, 2020
छत्तीसगढ़ में लीवर ट्रांसप्लांट हुआ संभव, इस हॉस्पिटल ने शुरू किया ट्रांसप्लांट सेंटर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लीवर की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. अब उन्हें इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि प्रदेश का पहला लीवर ट्रांसप्लांट सेंटर राजधानी के मोवा में श्री बालाजी अस्पताल में शुरू हो गया है.

देश के जाने-माने लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ पी बालचंद्रन मेनन और बालाजी अस्पताल के चीफ कंसल्टेंट डॉ देवेंद्र नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब प्रदेश के लोगों को कम खर्चे में रायपुर में ही लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध हो गई. लीवर ट्रांसप्लांट शरीर के सबसे जटिल ऑपरेशन में से एक है. इसके लिए पहले लोगों को बड़े शहरों में रहकर भारी भरकम पैसा खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब राजधानी रायपुर में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हो गई है, श्री बालाजी अस्पताल अब पूरी तरह से तैयार हो गया है. इसमें देश के प्रसिद्ध AIG हॉस्पिटल्स की भी पूरी सहभागिता रहने वाली है.

बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर देवेंद्र नायक ने बताया कि अभी तक 6 केस में हमको सफलता मिल चुकी है. पहले छत्तीसगढ़ में यह सुविधा नहीं थी, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के बालाजी हॉस्पिटल में यह सुविधा शुरू हो गई है. ये छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है. जनता की सुविधा के लिए सरकार की योजनाओं से जोड़ने की भी प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से पहल की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *