• May 22, 2024 6:11 am

आज से हर घर में विराजेंगे श्रीगणेश

ByPrompt Times

Aug 22, 2020
आज से हर घर में विराजेंगे श्रीगणेश

बठिडा : कोरोना में त्योहारों का वो नजारा तो देखने को नहीं मिलेगा, जोकि पहले मिलता था, लेकिन फिर भी त्योहारों का आनंद लोग अपने घरों में परिवार के साथ मिलकर मना रहे हैं। आज गणेश चतुर्थी के विशेष अवसर पर मंगलमूर्ति श्री गणेश जी की प्रतिमा श्रद्धापूर्वक स्थापित की जाएगी। गणेश जी की मूर्ति को घर में विधि-विधान से विराजमान किया जाएगा। प्रभु को लड्डू मोदक का भोग लगाया और सुबह-शाम गणेश जी की आरती की जाएगी। पहले दस दिन पूजन पाठ के बाद गणेश जी से अगले बरस आने की प्रार्थना करके अनंत चौदस के दिन ढोल नगाड़े बजाते हुए, गणपति बप्पा मोरेया.. के जयकारों के साथ नाचते कूदते हुए अपने आसपास स्थित नदी, तालाब, समुद्र आदि में विसर्जन किया जाता है, लेकिन इस बार लोगों का वह दृश्य न देखने को मिले जोकि पहले देखने को मिलता था। फिर भी शहर के विभिन्न धार्मिक संस्थाओं ने मंदिरों एवं श्रद्धालु अपने घरों में गणपति बप्पा की मूर्तियां स्थापित की जाएगी। विभिन्न स्थानों पर कारीगरों की ओर से गणेश की मूर्ति बनाई जा रही है। शहर के विभिन्न मंदिरों में भी गणेश जी को स्थापित किया गया है। श्री सनातन धर्मसभा हाथी वाला मंदिर

इस पावन पर श्री सनातन धर्म सभा मंदिर हाथीवाला में भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की जाएगी। सुबह स्थापना के उपरांत सभा प्रधान प्रमोद मित्तल ने श्री गणेश की विशेष पूजन करवाया, इसके बाद गणेश महाराज की भव्य आरती की जाएगी। आरती में सभा के पदाधिकारियों व श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की विशेष पूजा एवं भव्य आरती में में हिस्सा लेकर गणपति बप्पा के दरबार में हाजिरी लगवाई और घर परिवार के लिए खुशिया मांगी। सभा मैनेजर सुरिदर मित्तल ने बताया कि एक सितंबर तक रोजाना मंदिर में श्री गणेश पूजन एवं आरती आयोजित की जाएगी। श्री पंचमुखी बालाजी धाम में गणेश उत्सव शुरू शहर के लाल सिंह बस्ती स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम में विनोद कुमार सोमानी जी की रहनुमाई में गणेश उत्सव पूरे उत्साह से मनाया जाएगा। सुबह करीब साढे सात बजे मूर्ति की स्थापना की जाएगी। हैं। जिसको लेकर धाम में श्रद्धा भावना से भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना की जाएगी गणेश जी की मूर्ति विधि-विधान से विराजमान की जाएगी। मंदिर के मेंबर सतीश गौड़ ने बताया कि मंदिर में ज्यादा भीड़ तो इक्ट्ठा नहीं की जाएगी, लेकिन भगवान की पूजा में कोई कमी आने नहीं दी जाएगी।

प्रताप नगर में शिव मंदिर में विराजे गणपति शहर के प्रताप नगर में स्थित शिव मंदिर में प्रधान पूर्व एमसी विजय कुमार की अगुवाई में गणेश उत्सव पर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरान विभिन्न श्रद्धालु गणेश भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान विजय कुमार ने बताया गणेश उत्सव को पूरे मोहल्ला निवासियों द्वारा बनाया जाएगा। इस दौरान मंदिर में पूजा का समय सुबह आठ से नौ व शाम को सात से नौ रखा गया है। पटेल नगर मंदिर में होगा रोजाना संकीर्तन

पटेल नगर में स्थित दुर्गा मंदिर में प्रधान सेामराज गर्ग की अगुवाई में गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापित की जाएगी गई। इस दौरान गणेश भगवान की आरती भी की जाएगी गई। पंडित विजय गौड़ ने बताया कि मंदिर में रोजाना सुबह छह से आठ बजे तक गणेश जी की पूजा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *