• May 22, 2024 4:36 am

5वीं बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे शिवराज सिंह चौहान? बन रहा ये संयोग

ByADMIN

Dec 2, 2023 ##prompt times

2  दिसंबर 2023 ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाग्य के धनी हैं. उनका जन्म 5 मार्च 1959 को सीहोर में हुआ. अंक ज्योतिष से समझें तो वो वर्तमान सदी के पांचवे वर्ष अर्थात् 2005 में पहली बार मुख्यमंत्री बने. आकस्मिक घटनाक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को इस्तीफा देना पड़ा और वे मुख्यमंत्री बनाए गए. इसके बाद से अब तक वो चार बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अब फिर वो मुख्यमंत्री बनते हैं तो यह उनका बतौर मुख्यमंत्री 5वां कार्यकाल होगा. अंक ज्योतिष के अनुसार जन्मांक और भाग्यांक दोनों का 5 होना उनके लिए इस बार चमत्कारिक रूप से पुनः सत्ता में ला सकता है या कहें कि उनके 5वीं बार मुख्यमंत्री बनने की अच्छी संभावनाए हैं.

2018 में भी भारतीय जनता पार्टी की करीबी हार और कांग्रेस की जीत के बावजूद लगभग 16 महीने बाद वे सत्ता में फिर से आ गए थे. यदि 2005 से देखा जाए तो वो लगातार ही मध्य प्रदेश के सर्वमान्य नेता बने हुए हैं. बुध के प्रभाव और भाग्यांक 5 का असर भरपूर देखने मिला तो इसकी अच्छी संभावना है कि वे ही मुख्यमंत्री बनें. ऐसा होने पर वो पांच बार मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त कर पाएंगे. ये उनकी कुंडली और अंक ज्योतिष की गणना में फिट बैठती है.
ऐसे में कहा जा सकता है मध्य प्रदेश में एक बार फिर मामा की सरकार बन सकती है. मामा और मध्य प्रदेश का संबंध ज्योतिषीय गणना के अनुसार एक बार फिर से मजबूत होने जा रहा है.
सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *