• May 11, 2024 9:50 am

के एल राहुल को कप्तान बनाना दिला सकता है बंपर पॉइंट्स, आवेश की गेंदें भी बदल सकती हैं फैंटेसी टीम का परिवेश

07 अप्रैल 2022 | IPL के 15वें सीजन का 15वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। यह मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जहां एक तरफ LSG 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है तो वहीं DC 2 में से 1 मैच जीत आज मैदान में उतरेगी। डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्त्या की वापसी से दिल्ली में नया जोश दिखाई पड़ रहा है। इस बड़े मुकाबले की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पॉइंट्स जीतने के लिए फैंटेसी इलेवन की टीम में शामिल किया जा सकता है।

विकेटकीपर
2 दमदार टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में के एल राहुल, क्विंटन डी कॉक और ऋषभ पंत को फैंटेसी-11 की टीम में शामिल करना पॉइंट्स की बंपर बारिश करा सकता है। हैदराबाद के खिलाफ टीम को शुरुआती झटके लगने के बाद मुश्किल हालात में ‘कमाल लाजवाब राहुल’ ने 68 रनों की खूबसूरत पारी खेलकर स्कोर को 170 के आसपास पहुंचा दिया। परिणाम ये हुआ कि लखनऊ 12 रनों से मुकाबला जीत गई। आज भी राहुल से कुछ वैसी ही उम्मीद है।

डी कॉक ने चेन्नई के खिलाफ 61 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। आज भी उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद है। पॉकेट डायनामाइट ऋषभ पंत गुजरात के खिलाफ 148 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाने के बावजूद टीम को मुकाबला नहीं जिता सके थे। आज हार की उस टीस को मिटाने के लिए पंत अपना सब झोंक देंगे।

बल्लेबाज
बल्लेबाजों के तौर पर फैंटेसी-11 की टीम में डेविड वॉर्नर, आयुष बदोनी और पृथ्वी शॉ आपके लिए धन-वर्षा कर सकते हैं। बात करें वॉर्नर की तो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से किए गए अपमान के बाद वह पहली बार IPL में बल्ला थामेंगे। हाल ही में SRH की करारी हार पर फैंस ने टीम की मालकिन काव्या मारन से मांग की थी कि उन्हें टीम मैनेजमेंट के शर्मनाक बर्ताव के लिए वॉर्नर को फोन कर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे माहौल में IPL के 150 मुकाबले खेलकर 5,449 रन बना चुके वॉर्नर का कहर आज लखनऊ पर बरप सकता है। 140 की स्ट्राइक रेट से खेलने वाला ये खिलाड़ी नए सीजन की शुरुआत नए धमाके के साथ करने को बेताब होगा।

गौतम गंभीर की खोज माने जा रहे आयुष बदोनी इस सीजन लखनऊ के लिए संकटमोचक की भूमिका में रहे हैं। 3 मुकाबलों में 148 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे बदोनी का बल्ला आज दिल्ली का दिल तोड़ सकता है। पृथ्वी शॉ के लिए जरूर अबतक सीजन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा लेकिन वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए वह अपनी पुरानी लय हासिल कर सकते हैं। आंकड़े गवाह हैं, पृथ्वी का बल्ला जब भी चला है तो गेंद अक्सर आसमान के रास्ते दर्शक दीर्घा में पहुंची है।

आज के मुकाबले में अगर ऑलराउंडर्स की बात करें तो दीपक हुड्डा और ललित यादव का चेहरा सबसे पहले आंखों के सामने आता है। गुजरात के खिलाफ 55 रन और हैदराबाद के खिलाफ 155 की स्ट्राइक रेट से 51 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले दीपक अपनी रोशनी में लखनऊ को जीत के दरवाजे तक ले जाने को बेताब नजर आ रहे हैं।

ललित यादव की दिल्ली की टीम में भूमिका का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके 25 के निजी स्कोर पर रन-आउट होने के बाद डिसीजन को लेकर कप्तान पंत अंपायर से भिड़ गए थे। एक ललित के आउट होने से टीम पर दबाव बढ़ गया और वह गुजरात के हाथों मैच गंवा बैठी। सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई के खिलाफ 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 48 रनों की मैच विनिंग पारी ने ललित का कद बहुत बड़ा कर दिया है। आज भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।

गेंदबाज
गेंदबाजों के रूप में आवेश खान, कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्त्या फैंटेसी टीम में प्रॉफिटेबल साबित हो सकते हैं। आवेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24 रन देकर 4 विकेट लेते हुए मैच का पूरा परिवेश बदल कर रख दिया था। अपनी पुरानी टीम दिल्ली द्वारा रीटेन न किए जाने का हिसाब वह आज के मैच में चुकता कर सकते हैं।

कुलदीप यादव ने जबसे कोलकाता का साथ छोड़ा है, अलग तरह के बॉलर के रूप में निकल कर आए हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 4 ओवर्स में केवल 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। आज भी इस चाइनामैन की गेंदों पर लखनऊ के बल्लेबाज परेशानियों में घिर सकते हैं। ऑनरिक नॉर्त्या ने 7.65 की स्ट्राइक रेट से अबतक IPLके 24 मुकाबलों में 34 विकेट चटकाए हैं। रफ्तार के सबसे बड़े सौदागरों में शुमार नॉर्त्या आज अपनी गेंदों से लखनऊ के खेमे में भौकाल मचा सकते हैं।

कप्तान के तौर पर के एल राहुल और उप-कप्तान के रूप में आवेश खान को चुनना फैंटेसी पॉइंट्स के लिहाज से फायदेमंद हो सकता है।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *