• April 28, 2024 11:04 am

हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी की नकली सामान बिक्री करने वाला आरोपी मनीष जयसिंघानी गिरफ्तार

By

Mar 16, 2021
हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी की नकली सामान बिक्री करने वाला आरोपी मनीष जयसिंघानी गिरफ्तार
  • थाना गोलबाजार क्षेत्र में हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी की नकली फेयर एण्ड लवली क्रीम तथा बुक ब्राण्ड रेड लेबल चायपत्ती की कर रहा था बिक्री।
  • आरोपी मनीष जयसिंघानी है जे.एन. ट्रेडर्स का संचालक।
  • आरोपी अपने गोदाम में किया था नकली फेयर एण्ड लवली क्रीम तथा बुक ब्राण्ड रेड लेबल चायपत्ती का भण्डारण।
  • आरोपी के गोदाम से नकली फेयर एण्ड लवली क्रीम कुल 11,828 नग तथा नकली बुक ब्राण्ड रेड लेबल चायपत्ती 64 नग किया गया है जप्त।
  • जप्त मशरूका की कीमत है 6,18,112 रूपये।
  • आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 22/21 धारा 420, 511 भादवि. एवं 63 काॅपी राईट एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

प्रार्थी अनिल मल्होत्रा ने थाना गोलबाजार में शिकायत दर्ज कराया कि वह आई. पी. क्राइम विजिलेन्स प्रा. लि. कार्यालय मुम्बई में आपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी कार्यालय मुम्बर्द द्वारा नकली उत्पादों को तैयार करने एवं बिक्री करने में रोकथाम लगाने के लिए प्रार्थी की कंपनी को अधिकृत करने के साथ ही पुलिस एवं न्यायालय में कार्यवाही करवाने बाबत अधिकृत किया गया है। दिनांक 15.03.2021 को कंपनी से संबधित नकली सामानों की बिक्री के संबध में पता तलाश करने रायपुर आया तो प्रार्थी को शहर में भ्रमण दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि नयापारा गोलबाजार स्थित जे.एन. ट्रेडर्स का संचालक हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी से संबधित नकली उत्पादों के सामानों को असली के रूप में बिक्री कर रहा है। जिसका प्रार्थी ने तस्दीक किया तो ज्ञात हुआ, कि नयापारा स्थित गोदाम में उक्त नकली सामान फेयर एण्ड लवली एवं रेड लेबल चाय पत्ती को गोदाम में रखा है, तथा वहीं से निकालकर दुकान में बिक्री किया जा रहा है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव द्वारा नकली सामान बिक्री करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं थाना प्रभारी गोलबाजार श्री के.के.वाजपेयी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना गोलबाजार की टीम द्वारा जे.एन. ट्रेडर्स के गोदाम में जाकर हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी की फेयर एण्ड लवली क्रीम तथा बुक ब्राण्ड रेड लेबल चायपत्ती को चेक किया गया, चेक करने पर उक्त सामान नकली होना पाया गया। जिस पर जे.एन. ट्रेडर्स के संचालक मनीष जयसिंघानी के कब्जे से नकली फेयर एण्ड लवली क्रीम कुल 11,828 नग तथा नकली बुक ब्राण्ड रेड लेबल चायपत्ती 64 नग जुमला कीमती 6,18,112 रूपये जप्त किया जाकर आरोपी मनीष जयसिंघानी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 22/21 धारा 420, 511 भादवि. एवं 63 काॅपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – मनीष जयसिंघानी पिता जगदीश जयसिंघानी उम्र 21 साल निवासी श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *