• April 28, 2024 6:28 pm

थाना कोतवाली क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली सिरप Chlorpheniramine maleate codeine phosphate syrup ONEREX के साथ आरोपी अजय दखवानी गिरफ्तार

By

Mar 16, 2021
थाना कोतवाली क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली सिरप Chlorpheniramine maleate codeine phosphate syrup ONEREX के साथ आरोपी अजय दखवानी गिरफ्तार
  • आरोपी थाना कोतवाली क्षेत्र के शैलेन्द्र नगर स्थित किराये के मकान में अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली सिरप का भण्डारण कर, कर रहा था बिक्री।
  • नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और कार्यवाही।
  • सायबर सेल एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
  • प्रतिबंधित नशीली सिरप बिक्री करने के संबंध में आरोपी के पास नहीं है कोई वैध दस्तावेज।
  • आरोपी के कब्जे से कुल 80 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप Chlorpheniramine maleate codeine phosphate syrup ONEREX कीमती लगभग 10,000/- रूपये किया गया है जप्त।
  • आरोपी के कब्जे से नशीली सिरप की बिक्री रकम 680/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन भी किया गया है जप्त।
  • आरोपी इतनी मात्रा में कहां से लाया है प्रतिबंधित नशीली सिरप के संबंध में की जा रही है विस्तृत पूछताछ।
  • आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 69/21 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्व।
  • नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।

रायपुर शहर में नाबालिग बच्चों व युवा वर्ग के व्यक्तियों द्वारा नशीली दवाईयों का सेवन कर नशे के गिरफ्त में आने की सूचनायें प्राप्त होने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली दवाईयों के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 15.03.2021 को सूचना प्राप्त हुई कि शैलेन्द्र नगर कोतवाली निवासी अजय दखवानी अपने घर में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप का भण्डारण कर बिक्री कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये मकान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम अजय दखवानी होना बताया। टीम द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में Chlorpheniramine maleate codeine phosphate syrup ONEREX सिरप रखा होना पाया गया। टीम द्वारा अजय दखवानी से उक्त प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने/बिक्री करने के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम द्वारा आरोपी अजय दखवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 80 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप Chlorpheniramine maleate codeine phosphate syrup ONEREX कीमती लगभग 10,000/- रूपये, बिक्री रकम 680/- रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 69/21 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशा का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी – अजय दखवानी पिता धरमदास दखवानी उम्र 29 साल निवासी श्रीजी कचनार कालोनी अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर रायपुर हाल पता किराये का मकान शैलेन्द्र नगर कोतवाली रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *