• April 27, 2024 7:27 pm

थाना डी.डी. नगर क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मां एवं पुत्र सहित कुल 03 गिरफ्तार

By

Mar 16, 2021
थाना डी.डी. नगर क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मां एवं पुत्र सहित कुल 03 गिरफ्तार
  • थाना डी.डी. नगर क्षेत्रांतर्गत चंगोराभाठा स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी में हत्या की घटना को दिये थे अंजाम।
  • घटना में शामिल है एक महिला व एक अपचारी बालक।
  • पैसे की लेन-देन में हुआ आपसी विवाद बना हत्या का कारण।
  • आरोपियान/अपचारी अपने घर से धारदार हथियार लाकर ओमप्रकाश पर वार कर किये थे हत्या।
  • आरोपियों/अपचारी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त धारदार हथियार एवं खून लगे कपड़े किये गये है जप्त।
  • आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 116/21 धारा 302, 34 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।

प्रार्थिया संगीता उर्फ गीता साहू ने थाना डी डी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गोंदवारा में किराये के मकान में रहती है तथा प्रार्थी का भाई गोरे यादव बी.एस.यू.पी. कालोनी चंगोराभाठा डी.डी.नगर में रहता है। दिनांक 15.03.21 को प्रार्थिया अपने पति के साथ अपने लड़के को ढुढंते हुये अपने भाई के घर बी.एस.यू.पी. कालोनी चंगोराभाठा आयी जहां प्रार्थिया का लड़का घर में उपस्थित था। रात्रि करीबन 09.00 बजे प्रार्थिया अपने भाई गोरे यादव के घर में अपने पति के साथ बातचीत कर रही थी उसी समय प्रार्थिया के भाई की पड़ोसन चन्द्रिका डेकाटे प्रार्थिया के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगी जिस पर प्रार्थिया बोली कि तुम्हारे लड़के के साथ मेरा लड़का काम पर जाता था कि तुम्हारे लड़के ने मेरे लड़के को आधा पैसा दिया और बाकी पैसा नहीं दिया है। इस बात पर चन्द्रिका डेकाटे का लड़का करण डेकाटे एवं अपचारी बालक दोनों वहां पर आये और प्रार्थिया के पति के साथ लड़ाई-झगड़ा करते हुये करण डेकाटे एवं उसकी मां चन्द्रिका डेकाटे प्रार्थिया के पति के हाथ को पकड़ लिये एवं अपचारी बालक घर के अन्दर से किसी धारदार हथियार को लेकर आया एवं प्रार्थिया के पति ओम प्रकाश साहू पर जानलेवा हमला करते हुये छाती एवं पेट के पास मारा तथा मारपीट कर सभी लोग वहां से भाग गये। प्रार्थिया का पति वहीं जमीन पर गिर गया। जिस पर प्रार्थिया के पति ओम प्रकाश साहु को तुरन्त ईलाज के लिये पहले प्रथामिक स्वास्थ केन्द्र चंगोराभाठा ले गये वहां से तुरन्त 108 एम्बुलेंस के सहायता से मेकाहारा ईलाज के लिये गये जहां डाॅक्टर द्वारा प्रार्थिया के पति ओम प्रकाश साहु को मृत घोषित किया गया। जिस पर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 116/21 धारा 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री मनोज ध्रुव एवं थाना प्रभारी डी.डी. नगर सुश्री योगिता खापर्डे को आरोपियों/अपचारी बालक की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना डी.डी.नगर की टीम द्वारा आरोपियों/अपचारी की पतासाजी करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी चन्द्रिका डेकाटे, करण डेकाटे एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों/अपचारी द्वारा पैसे की लेन-देन को लेकर हुये आपसी विवाद में ओम प्रकाश साहू की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपियों/अपचारी की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार एवं खून लगे कपड़े जप्त किया जाकर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार

  1. चन्द्रिका डेकाटे पति स्व. प्रीतम डेकाटे उम्र 35 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी चंगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर।
  2. करण डेकाटे पिता स्व. प्रीतम डेकाटे उम्र 19 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी चंगोराभाठा डी.डी.नगर रायपुर।
  3. अपचारी बालक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *