• April 19, 2024 9:37 pm

महापौर श्री एजाज ढेबर ने चिकित्सकों से जनहित में किया विनम्र अनुरोध

23 अक्टूबर 2021 | चिकित्सकगण अपनी पर्ची में मरीजों के लिए जेनेरिक दवाईयां लिखकर रिफर करें, ताकि श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का अधिकाधिक मरीज सस्ती गुणवत्ता युक्त दवाएं प्राप्त कर पूर्ण वांछित लाभ उठा सकें – महापौर श्री एजाज ढेबर ने चिकित्सकों से जनहित में किया विनम्र अनुरोध

आज संध्या नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के महापौर कक्ष में नगर के प्रमुख चिकित्सकों को चर्चा करने बुलवाया एवं इस दौरान उनसे जनहित में विनम्र अनुरोध किया कि सभी चिकित्सकगण अपने पास आने वाले मरीजों को दी जाने वाली डाॅक्टर की पर्ची में उन्हें उपचार हेतु जेनेरिक दवाईयां रिफर करें ताकि सभी मरीज नागरिक छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का सस्ती गुणवत्तापूर्ण दवाईयां सहजता से प्राप्त करके अधिक से अधिक संख्या में पूर्ण वांछित लाभ चिकित्सकगणों के माध्यम से सहजता व सरलता से प्राप्त कर सके।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने महापौर कक्ष में निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग अध्यक्ष श्री सुन्दर जोगी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही, कार्यपालन अभियंता योजना श्री राजेष शर्मा की उपस्थिति में पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज रायपुर के चिकित्सक डाॅ. ओ.पी. सुन्दरानी, डाॅ. शांतनु तिवारी, डाॅ. दीपू मौर्या, सांई बाबा आई हाॅस्पिटल डाॅ. एम. आरिफ मेमन एम.एम आई , डाॅ. डी.एन. पाण्डेय बाल गोपाल हाॅस्पिटल, डाॅ. मोनिका पाठक सांई सुरक्षा हाॅस्पिटल, डाॅ. विनय सिकलो स्वप्निल नर्सिंग होम, डाॅ. कुलदीप सोलंकी, डाॅ. संजय तिवारी तिवारी नर्सिंग होम, श्री लक्की गुप्ता सांई बाबा महिला चिकित्सालय, डाॅ. दीपेष कुमार साहू सी.जी. मल्टीस्पेसिलिटी हाॅस्पिटल, डाॅ. वासुदेव साहू फरिष्ता हाॅस्पिटल, डाॅ. राम साहू लोटस एडवांस यूरो सेन्टर से चर्चा के दौरान सभी चिकित्सकगणों से मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया के नेतृत्व एवं मार्गदर्षन में नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्राप्त की गई लोकहितैषी श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का राज्य शासन एवं मुख्यमंत्री की लोकहितकारी मंषा के अनुरूप अधिक से अधिक संख्या में नागरिको को राजधानी शहर में सस्ती गुणवत्ता युक्त जेनेरिक दवाओं का समुचित उपचार हेतु अधिकाधिक वांछित लाभ प्रदान करने सकारात्मक सोच के साथ समाज हित में सहभागी बनकर मरीजों की पर्ची में जेनेरिक दवाईयां रिफर करने विनम्र अनुरोध किया । महापौर श्री ढेबर ने श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना को आमजनों के लिए राजधानी शहर में अधिक से अधिक व्यवहारिक दृष्टि से प्रभावकारी बनाने चिकित्सको से चर्चा के दौरान सुझाव प्राप्त किये।
महापौर श्री ढेबर ने चिकित्सकों से चर्चा के दौरान जानकारी दी कि रायपुर में नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर दुकान नंबर 2 में मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा वर्चुअल रूप से श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर के लोकार्पण के पष्चात जब उन्होने अपने लिए चिकित्सकीय परामर्ष के अनुसार प्रोटीन पाउडर की उपलब्धता वहां पूछी तो वह उन्हें सहज उपलब्ध हो गया। बाजार में प्रोटीन पाउडर का मूल्य 500 रू. निर्धारित है। उन्हें वह प्रोटीन पाउडर श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 260 रू. में उपलब्ध हो गया। इससे स्वयं उनकी 240 रू. की सीधी बचत हुई। उन्होने अनुरोध किया कि इसी प्रकार रायपुर के सभी लोगो की श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर नेताजी सुभाष स्टेडियम दुकान नंबर 2 एवं अमलीडीह पानी टंकी नगर निगम जोन 10 कार्यालय परिसर के सामने की स्टोर से सस्ती गुणवत्ता युक्त जेनेरिक दवाएं लेने पर बचत अधिकाधिक हो सके। इसके लिए चिकित्सक मरीजों को पर्ची में अधिक से अधिक जेनेरिक दवाएं लिखकर देने का कष्ट करें ताकि मरीजों के पैसों की अधिक से अधिक बचत हो सके एवं वे उन्हें जीवन में सदुपयोग बेहत्तर तरीके से कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *