• May 5, 2024 3:30 pm

प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ अभनपुर ब्लॉक का बैठक संम्पन्न विभिन्न मुद्दों पर हुवा बैठक

ByPrompt Times

Jul 17, 2020
प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ अभनपुर ब्लॉक का बैठक संम्पन्न विभिन्न मुद्दों पर हुवा बैठक

मा. श्री हरीश कुर्रे प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ, मा.श्री युवराज सिंह टंडन अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार अभनपुर ब्लॉक भक्तिन कुटी चंडी मोड गुरु घासीदास मंदिर में ब्लॉक अभनपुर प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ का बैठक रखा गया जिसमें प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ मुख्य इकाई प्रदेश महासचिव श्री सुनील गायकवाड जी, प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ रायपुर जिला अध्यक्ष श्री विजय मांडे जी, रायपुर जिला कार्यकारी श्री सुरज भारती जी, जिला उपाध्यक्ष रविदास कोसले जी, जिला महासचिव श्री चूड़ामणि बांधे जी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री मिथेन बघेल जी अभनपुर जनपद सभापति श्री जितेन्द्र बंजारे जी अभनपुर ब्लॉक मोहन कुर्रे अभनपुर ब्लॉक महासचिव,श्री रामचंद्र महिलांग अभनपुर ब्लॉक संयोजक अभनपुर ब्लॉक,विष्णु बांधे अभनपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष, सुनील आनेश्वरी अभनपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष, जितेश मन्नाडे कुमार अभनपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष, अमित मन्नाडे अभनपुर ब्लॉक महासचिव, ओमप्रकाश जांगड़े अभनपुर ब्लॉक सदस्य,खोमन मंडल अभनपुर ब्लॉक सदस्य मनीष रात्रे अभनपुर ब्लॉक सदस्य ठाकुर राम गायकवाड उपाध्यक्ष अभनपुर ब्लॉक सभी साथी गण आज के सामाजिक चर्चा परिचर्चा में शामिल हुए सामाजिक एकीकरण मुहिम का विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समाज में कुप्रथा,मूत्यु भोज प्रथा बंद किए जाने के संबंध में और और समाज में कफ़न प्रथा को बंद किए जाने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा परिचर्चा किया गया समाज को संगठित करते के संकल्प लिए गए। अभनपुर ब्लॉक सतनमी समाज एकीकरण मुहिम को आगे बढ़ते हुए हर महीने मीटिंग लिया जाएगा इस मीटिंग में या विवाद रखा गया की सभी पदाधिकारी जब भी कहीं मीटिंग में जाएं या जब भी समाज हित में कोई कार्य करने के लिए एकजुट हो तो सफेद वस्त्र धारण करेंगे समाज में गरीब से विघार्थी को पढ़ाने लिखाने के संबंध में चर्चा किया गया। सतनामी समाज के मेधावी छात्र छात्रा जो 10वीं12वीं बोर्ड में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें सम्मानित किया जाने का भी निर्णय लिया गया तत्पश्चात भक्तिन कुटी प्रांगण में सतनामी समाज के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कार्य भी किया गया। सतनामी समाज के आराध्य गुरु घासीदास बाबा जी के जीवन परिचय में छत्तीसगढ़ पीएससी अकैडमी के लेखक मनोज अग्रवाल द्वारा अपने पुस्तक में बाबा जी को हरिजन परिवार में जन्म होना लिखा गया है जो घोर निंदनीय है समाज को बदनाम करने वाले एवं समाज के आराध्य गुरु बाबा जी को हरिजन परिवार में जन्म होना लिखने वाले लेखक के ऊपर अभनपुर थाना प्रभारी जी को सभी पदाधिकारी गन जाकर लिखित में एफ आई आर करवाया गया और थाना प्रभारी द्वारा आश्रासन दिए गए कि हम लोग कार्यवाही करेंगे थाना प्रभारी जी को प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन और हरीश कुर्रे प्रदेश सचिव पद पद अधिकारी आभार व्यक्त किए गए कि जल्द से जल्द करवाई करें पुलिस प्रशासन एवं शासन प्रशासन द्वारा अगर करवाई नहीं किए जाएंगे तो इस स्थिति मैं प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ अभनपुर ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक आर पार की लड़ाई लड़ा जाएगा जिसका पूरा जवाबदारी शासन प्रशासन का रहेगा यह जानकारी प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ी युवा प्रकोष्ठ अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष युवराज सिंह टंडन प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हरीश कुर्रे जी के द्वारा दी गई।

युवराज सिंह टंडन

अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष
प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *