• March 28, 2024 8:52 pm

सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली में किया गया मेधावी छात्रों का सम्मान

ByPrompt Times

Jul 28, 2020
सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली में किया गया मेधावी छात्रों का सम्मान
Share More

*सांसद बस्तर दीपक बैज जी, संसदीय सचिव रेखचंद जैन जी मत्स्य बोर्ड अध्यक्ष एम.आर. निषाद के हाथों सम्मानित हुए बच्चे*

जगदलपुर |  शिक्षा के मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली जगदलपुर में उत्कृष्ट एवं मेधावी छात्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सांसद बस्तर दीपक बैज जी,अध्यक्ष हरिश चंद जैन जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एम.आर निषाद जी मत्स्य बोर्ड चेयरमैन, नगर निगम अध्यक्षा कविता साहू जी के हाथों मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई उससे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष श्री राज बहादुर सिंह राणा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक छोटे से पक्की गांव में सरस्वती शिशु मंदिर का स्कूल पहली बार खोला गया, परम पूजनीय श्री गुरुजी जी के मार्गदर्शन से माननीय श्री भाउराव देवरस एवं नानाजी देशमुख के सहयोग से माननीय श्री कृष्ण चंद्र गांधीजी ने सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रारंभ किया वर्तमान में 25000 विद्यालय 35000 भैया एवं बहनों 150000 आचार्य एवं दिदिया है बस्तर में 1985 में परम पूजनीय श्री रज्जू भैया के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रारंभ हुआ। 1988 में अपनी स्वयं की भूमि पर परम पूजनीय श्री बाला साहब देवराज जी के द्वारा भूमि पूजन किया गया 1992 में निर्मित भवन का उद्घाटन माननीय श्री सूर्य नारायण राव जी एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा जी के मुख्य आतिथ्य में भवन का उद्घाटन हुआ ।कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे संसदीय सचिव श्री रेख चंद जैन जी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर बच्चो के संस्कार के लिए तथा अनुशासन भारतीय संस्कृति नैतिक शिक्षा शिक्षा अग्रणी विद्यालय है मेरी लड़की स्वयं यहीं से अध्ययन की है आज ससुराल में इसी विद्यालय के संस्कार के कारण मेरी लड़की को प्रसिद्धि प्राप्त है इस विद्यालय के संबंध में मैं बचपन से जानता हूं कि सब प्रकार से यहां पर ऐसे मेधावी छात्र तैयार होते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रभक्ति के लिए उसकी विशेष पहचान है ।मुख्य अतिथि सांसद बस्तर श्री दीपक बैज ने कहा की शिक्षा का प्रसार होना चाहिए ,सरस्वती शिशु मंदिर के अनेक जगह पर विद्यालय है और वहां पर बहुत अच्छी शिक्षा दिया जा रहा है मेरा यह सौभाग्य है कि आज मैं अपने हाथों से मेधावी बच्चों को पुरस्कार दे रहा हूं, इससे मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। यहां के निर्धन एवं वनवासी बच्चों को जितना अधिक उच्च शिक्षा मिलेगा ,उनका जीवन स्तर उठेगा, जिससे बस्तर के लोग देश के कोने कोने में जाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे, अनेक ऐसे शासकीय एवं अर्ध शासकीय स्थानों पर बस्तर के शिक्षित जनमानस निजी विद्यालयों से पढ़कर बस्तर का मान बढ़ा रहे है।मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष एम.आर नायक एवं नगर पालिक निगम के अध्यक्ष कविता साहू एवं पार्षद बलराम यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन ईश्वर प्रसाद तिवारी जी ने किया।मेधावी छात्र छात्राओं जी ने सम्मानित किया उनमें प्रिया निषाद, सोमेश निषाद, रितिका पटेल सभी दसवीं क्लास के विद्यार्थी थे,उसी प्रकार 12वीं क्लास से खिरेंद्र कुमार बिसाई, कृष्ण कुमार पटेल, प्रिया गुप्ता एवं B.ed प्रथम वर्ष में निमिषा रेडी ,द्वितीय वर्ष में  विजया ठाकुर  मेधावी छात्र के रूप में रहे ।कार्यक्रम के उपरांत वृक्षारोपण भी किया गया एवं समस्त अतिथियों को  मोमेंटो, श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया गया ।इस सम्मान समारोह में  विशेष रुप से कांग्रेस की अध्यक्षा कमल झज्ज जी, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष श्री राज बहादुर सिंह राणा ,सचिव प्रतीक लागू, सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य ,अनवर खान ,हेमू उपाध्याय, रोजविन दास,अनुराग महतो, पी जयंत नायडू, ललित मालवीय, संग्राम सिंह राणा,अभय जी,ईश्वर प्रसाद तिवारी ,संजय बथवाल, पुष्पी अग्रवाल, यज्ञ जी,शाहनवाज खान,राजू बघेल सहित गुरुजन व पालकगण एवम बच्चे उपस्थित थे।

अशोक कुमार टंडन


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *