• April 19, 2024 10:23 pm

बस्तरवासियों को जगदलपुर से हवाई सेवा शुरू होने पर बधाई–दिनेश कश्यप

ByPrompt Times

Jul 28, 2020
बस्तरवासियों को जगदलपुर से हवाई सेवा शुरू होने पर बधाई--दिनेश कश्यप

जगदलपुर | पूर्व सांसद माननीय श्री दिनेश कश्यप ने बस्तरवासियों को जगदलपुर से हवाई सेवा शुरू होने पर बधाई दी है और कहा है कि, आजादी के 7 दशक बाद भी बस्तर क्षेत्र काफी पिछड़ेपन की स्थिति में था और इसके पिछड़े होने की सबसे प्रमुख वजह है यातायात के अल्प साधनों के कारण देश के अन्य क्षेत्रों से सम्पर्क का अभाव। जनता की इसी दिवा स्वप्न को पूरा करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के नेतृत्व में उड़ान योजना के तहत् बस्तर को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए व बस्तर को विकास के जरिए तेज गति से बढ़ाने के लिए इसका उद्घाटन 14 जून 2018 को किया गया था। जिसके तहत् पहली उड़ान 14 जून को जगदलपुर से रायपुर और फिर वहाॅ से जगदलपुर की बीच शुरू भी की गई। 
तय अनुबंध के अनुसार हवाई सेवा की सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी एअर ओडिशा को दी गई किन्तु एअर ओड़िशा के अकुशल प्रबंधन एवं विमान में कुछ दिनों के बाद तकनीकि खराबी के चलते ही हवाई सेवा पर ग्रहण लग गया था। और एअर ओडिशा द्वारा पुनः हवाई सेवा का संचालन न करने के चलते ही भारत सरकार ने कंपनी से करार खत्म किया और उसके तुरंत बाद ही नए सिरे से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा नई एजेंसी के लिए बोली लगाने बिडिंग भी जारी कर दी गई थी जिसका ही परिणाम है कि, एअर इडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एलायंस एयर के साथ भारत सरकार ने करार किया। जो एक सार्थक पहल है आज उसी का नतीजा है कि, हम बस्तरवासियों को हवाई सेवा की सौगात मिल रही है*। *इसके साथ दिनेश कश्यप ने बताया है कि देश के पुराने एयरपोर्ट में जगदलपुर एयरपोर्ट  भी शामिल है जिसकी नींव आजादी से पूर्व द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजो ने सामरिक दृष्टि से इसका निर्माण जगदलपुर में करवाया था। तब से लेकर आज के आधुनिक युग में घरेलू उड़ान सेवा के लिए इसे कमर्शियल एयरपोर्ट के रूप में विकसित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह  के प्रयास से हुआ।
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे कहा है कि इससे प्रदेश की राजधानी रायपुर व दक्षिण भारत के हैदराबाद से देश के किसी भी हिस्से तक पहुॅचने में काफी समय की बचत होगी। पहले सड़क मार्ग से रायपुर व हैदराबाद तक जाने में काफी समय लगता था,जो आम आदमी के लिए मंहगा भी होता था। किन्तु अब समय के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से भी लोगों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक बस्तर आसनी से आ सकेंगे और यहाॅ की प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद ले सकेंगे। जिससे बस्तर के लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अवसर भी प्राप्त होंगे।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *