• May 16, 2024 8:35 pm

मोबाइल, कैमरा और पानी की बोतल नहीं ले जा सकेंगे मेधावी

09  जून 2022 | केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोहमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक घंटे के लिए शिरकत करेंगे। वह शाम पांच बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान वह अपने संबोधन के साथ दस मेधावियों को डिग्री देंगे।

कड़े प्रोटोकॉल के बीच कल केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा। सुरक्षा कारणों से समारोह में स्टाफ और डिग्री लेने के लिए आने वाले विद्यार्थियों को मोबाइल फोन, कैमरा, पानी की बोतल या धातु की बनी अन्य किसी भी वस्तु को साथ ले जाने पर पाबंदी रहेगी। यहां तक कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति की एक घंटे की मौजूदगी में सभागार में पानी की बोतलें बांटने पर भी रोक रहेगी।

समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक घंटे के लिए शिरकत करेंगे। वह शाम पांच बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान वह अपने संबोधन के साथ दस मेधावियों को डिग्री देंगे। इनमें पांच विद्यार्थी स्नातक और पांच विद्यार्थी स्नातकोत्तर कक्षाओं के होंगे। छह बजे राष्ट्रपति लौट जाएंगे। बाकी विद्यार्थियों को रात आठ बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर डिग्रियां वितरित करेंगे।

प्रोटोकोल के अनुसार कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नजदीकी संपर्क वाले स्टाफ और विद्यार्थियों को कोरोना टेस्ट करवाने होंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय स्टाफ के 38 सदस्यों के आरटीपीसीआर टेस्ट बुधवार को करवाए गए। इसके अलावा 24 विद्यार्थियों के भी टेस्ट करवाए गए हैं। 

आज होगी समारोह पूर्व रिहर्सल
दीक्षांत समारोह को लेकर आज रिहर्सल होगी। इस दौरान विद्यार्थियों को आवश्यक टिप्स दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को रिहर्सल में दीक्षांत समारोह में पहनने वाली ड्रेस भी सौंप दी जाएगी। कार्यक्रम में वीआइपी सदस्यों की तैयारी के लिए ग्रीन रूम बनाए जा रहे हैं।

बिना पंजीकरण वाले 205 विद्यार्थी समारोह में नहीं ले सकेंगे डिग्री
दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने के लिए 2016 सत्र के स्नातक और 2017 सत्र के स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों और बाकी सत्र के लिए गोल्ड मेडलिस्ट को डिग्री लेने के लिए समर्थ पोर्टल पर 500 रुपये फीस के साथ पंजीकरण करवाना था। इसके लिए कुल 692 पात्र विद्यार्थियों में से 487 विद्यार्थियों ने ही पंजीकरण करवाया है। 205 विद्यार्थियों को अब दीक्षांत समारोह के बाद डिग्री लेने के लिए 500 रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन करना होगा।

राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की हुई रिहर्सल
राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर साई के सिंथेटिक ट्रैक पर उतरेगा। इसके लिए बुधवार को रिहर्सल की गई। हेलिकॉप्टर ने दोपहर 1:50 बजे लैंडिंग की। 

सोर्स ;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *