• May 19, 2024 1:12 pm

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए मेट्रो का बनेगा नया रूट, DMRC ने किया सर्वे; लाखों यात्रियों को मिलेगा फायदा

19 मई 2022 | मेट्रो के जरिये ग्रेटर नोएडा से बोटेनिकल गार्डन का सफर आने वाले कुछ सालों में और आसान हो जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल निगम इसके लिए मेट्रो के नए रूट पर काम कर रहा है। एनएमआरसी के नए रूट के तहत मेट्रो सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक रफ्तार भरेगी। 

इसके लिए डीपीआर में बदलाव किया गया है। पहले यहां लाइट मेट्रो चलाई जानी थी। सर्वे के अनुसार करीब 10 लाख मुसाफिर प्रतिमाह इस लाइन में सफर करेंगे।

एनएमआरसी इस लिंक के लिए उत्साहित है और इससे अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है। 2016 में डीएमआरसी ने सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक के विस्तार की डीपीआर तैयार की थी। डीपीआर के तहत इस विस्तार के लिए 2826.00 करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे। अब संशोधन के बाद डीपीआर में करीब 700 करोड़ रुपये कम किए गए है। इसमें स्टेशनों की संख्या को घटाया-बढ़ाया नहीं गया है।

सेक्टर-142 से बोटेनिकल गार्डन तक के विस्तार में कुल 11 किमी में छह स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें सेक्टर-136, सेक्टर-91, सेक्टर-93, सेक्टर-98, सेक्टर-125 व सेक्टर-94 को शामिल किया गया है। सेक्टर-142 ट्रेन का ओरिजन स्टेशन होगा, जबकि बोटेनिकल गार्डन इसका अंतिम स्टेशन होगा।

Source;- “जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *