• May 15, 2024 9:28 pm

मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान, किराना स्टोर से लेकर चायवाले तक को मिलेगी PM-Wifi की सुविधा

By

Dec 10, 2020
मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान, किराना स्टोर से लेकर चायवाले तक को मिलेगी PM-Wifi की सुविधा

देश में इंटरनेट सेवा को और मजबूत करने और इसे हर किसी तक पहुंचाने की दिशा में मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पब्लिक वाई-फाई लॉन्च करने का फैसला लिया है। यह वाई-फाई नेटवर्क पूरे देश में खड़ा किया जाएगा, जिसका नाम पीएम वाणी यानि वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस है। यह थ्री टियर सिस्टम है जिससे देश के 130 करोड़ नागरिकों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा।

अहम बात यह है कि इस नेटवर्क के जरिए आपके मोहल्ले की किराना की दुकान से लेकर चाय की टपरीवाले को भी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पब्लिक डेटा ऑफिस के जरिए कोई भी इस नेटवर्क का इस्तेमाल साइन-इन के जरिए कर सकता है। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह के लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी।

फर्स्ट टीयर में बिजनेसमैन एयरटेल, जियो या किसी अन्य नेटवर्क के रिइए इंटरनेट की सुविधा ले सकते हैं, उनके आस-पास की वाई-फाई सुविधा भी उनके लिए उपलब्ध होती है। सेकेंट टीयर की बात करें तो पब्लिक डेटा ऑफिस जोकि हर किसी को इंटरनेट मुहैया कराने में मदद करेगा। इसके बाद आखिरी चरण में आम नागरिक एक ऐप के जरिए इस इंटरनेट वाई-फाई सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कैबिनेट ने सबमरीन फाइबर केबल कनेक्टिवीट को कोच्चि से लक्षद्वीप के बीच फैलाए जाने की अनुमति दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *