• April 25, 2024 4:25 pm

31 मई तक केरल पहुंचेगा मानसून, जानिए आपके शहर में अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

ByPrompt Times

May 29, 2021

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस साल मानसून 31 मई तक केरल पहुंच जाएगा। यहां पिछले दो सप्ताह में टॉक्टे और यास नाम के दो तूफान आए हैं। इन तूफानों की वजह से तटीय इलाकों के अलावा देश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि इन तूफानों से मानसून पर कोई भी असर नहीं पड़ा है और पहले की तरह 31 मई को मानसून केरल पहुंच जाएगा। इसके बाद यह देश के बाकी हिस्सों में पहुंचेगा।

आईएमडी ने कहा, “दक्षिण पश्चिम मानसून मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। अब यह बंगाल की खाड़ी दक्षिण पश्चिम और पूवोत्तर हिस्से में प्रवेश कर चुका है, जबकि खाड़ी दक्षिणपूर्वी और पश्चिममध्य के कुछ हिस्से में यह 27 मई की सुबह ही पहुंच चुका था।” केरल में आमतौर पर 1 जून के दिन मानसून पहुंचता है, जो कि इस साल 31 मई को ही पहुंच रहा है।

दक्षिण भारत में लगातार हो रही है बारिश
केरल के तट और अन्य इलाकों में इस सप्ताह के शुरुआत से ही मध्यम से तेज वर्षा देखने को मिली है। एर्नाकुलम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, समेत दक्षिण के अन्य जिलों में 24 घंटे तक लगातार वर्षा दर्ज की गई है। जबकि, तिरुवंतपुरम में 115 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। मानसून बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका है और प्री मानसून की गतिविधियां तेज हो गई हैं।

देश में कब कहां पहुंचेगा मानसून
इस साल मानसून 31 मई के दिन केरल पहुंचेगा और इसके बाद देश के बाकी हिस्सों में पहुंचेगा। झारखंड में 10 जून के बाद बारिश का दौर शुरू होगा और 20 जून तक पूरे राज्य में बारिश शुरू हो जाएगी। वहीं बिहार में 15 से 18 जून के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना है। 20 जून तक देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून पहुंच जाएगा और बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *