• May 18, 2024 4:35 am

27 महीने बाद 20 एक्सप्रेस ट्रेन में कल से मासिक टिकट सुविधा; मेल, एक्सप्रेस ट्रेन में भी इसे लागू किया जाएगा

ByADMIN

Jun 30, 2022
  • 30 जून 2022 | कोरोना और लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 में रेलवे ने यह सुविधा बंद कर दी थी
  • पीआरओ के अनुसार 10 जोड़ी मेल, एक्सप्रेस ट्रेन में 1 जुलाई से मासिक सीजन टिकट की सुविधा फिर से शुरू की जा रही

दिल्ली, मुंबई, भोपाल रूट पर अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर है। उन्हें अब रोज टिकट नहीं लेना पड़ेगा। रेलवे 27 महीने बाद 20 ट्रेन में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की सुविधा शुरू करने जा रहा है। 1 जुलाई से मेल, एक्सप्रेस ट्रेन में भी इसे लागू किया जाएगा।

कोरोना और लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 में रेलवे ने यह सुविधा बंद कर दी थी। पीआरओ के अनुसार 10 जोड़ी मेल, एक्सप्रेस ट्रेन में 1 जुलाई से मासिक सीजन टिकट की सुविधा फिर से शुरू की जा रही है। मासिक सीजन टिकट धारकों को मेल, एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोच में यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

इन ट्रेन में एमएसटी से यात्रा

  • ट्रेन 12415/।12416 इंदौर नई दिल्ली इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 12961/12962 मुंबई सेंट्रल इंदौर मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट।
  • ट्रेन 19019/19020 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।
  • ट्रेन 19323/19324 डॉ. आंबेडकरनगर- भोपाल।
  • ट्रेन नंबर 19339/19340 दाहोद भोपाल दाहोद एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 19341/19342 नागदा बीना नागदा एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 19345/19346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम डेमू एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 19103/19104 रतलाम कोटा रतलाम मेमू एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 19817/19818 रतलाम आगरा फोर्ट।
  • ट्रेन नंबर 19819/19820 वडोदरा कोटा वडोदरा एक्सप्रेस।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *