• May 12, 2024 12:09 pm

5000mAh बैटरी वाले Moto G53 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन्स

17  दिसंबर 2022 |   Motorola ने चीन में आयोजित एक इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन Moto G53 लॉन्च कर दिया है। मोटो जी53 को कंपनी ने प्रीमियम Moto X40 हैंडसेट के साथ ही पेश किया है। मोटो जी53 एक मिड-रेंज फोन है जिसमें 5G सपोर्ट के अलावा 5000mAh की बैटरी, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली LCD डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं मोटो जी53 की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Moto G53 Price

Moto G53 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में 899 युआन (10,600 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिंट को 1099 युआन (करीब 13,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन को ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को अभी चीन में उपलब्ध कराया गया है। जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Moto G53 Specifications

मोटो जी53 में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। Smartphon me  ऑक्टा-कोर क्वालकॉम चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को 1टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *