• May 6, 2024 10:03 pm

आगामी आईपीएल के लिए MS Dhoni की तैयारी शुरु, नेट्स में अभी से ही प्रैक्टिस करते आए नजर

20 जनवरी 2023 | एक बार फिर से आईपीएल का मंच पहले की तरह सजने वाला हैं और फिर से हमें वो खिलाड़ी शायद आखिरी बार मैदान पर देखने को मिलेगा, जिसे भारतीय टीम आज भी अपने प्लेइंग-11 में काफी ज्यादा मिस करती हैं। जी हां, महेंद्र सिंह धोनी, ये वो नाम है, जिसे पूरा भारत दिल से चाहता हैं। धोनी एक बार फिर से आईपीएस सीजन-16 के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। इस बार का आईपीएल भारत में ही होने वाला है और इस बार के आईपीएल की खासीयत यह रहेगी कि ये फिर होम एंड अवे वाले फॉर्मेट में खेला जाएगा। मतलब कोई भी टीम का मुकाबला एक उनके होम ग्राउंड पर और एक जिस टीम के खिलाफ उसका मुकाबला होगा, उनके होम ग्राउंड पर।

सबसे पहले बात करते है आईपीएल की, तो इस बार का आईपीएल भारत में ही होने वाला है, हालांकि पिछला सीजन भी भारत में ही खेला गया था मगर होम एंड अवे फॉर्मेट में नहीं। सारे मैचेज या तो मुंबई में या नहीं तो पूणे में खेले गए थे, बाकि फाइनल गुजरात में खेला गया था। 2019 के सीजन के बाद जब कोविड का लहर आया तब आईपीएल में पहुत कुछ चेंजेज देकने को मिले। जैसे कि 2019 के बाद दूबई में आईपीएल खेला जाने लगा। दर्शन को भी स्टैंड में जाने से मना कर दिया गया था। मगर 2019 के बाद से एक बार फिर आईपीएल अपने पहले जैसे रंग में दिखने वाला हैं। होम एंड अवे वाले फॉर्मेट में काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिलता था, जोकि एक बार फिर से 2023 में देखने को मिलेगा।

वहीं इस बार लखनऊ की टीम पर सबकी नजर होगी क्योंकि पहली बार इस आईपीएल में वो अपने होम ग्राउंड  पर खेलेगी। वहीं इस सब के अलावा जो आगामी आईपीएल के आकर्षण का केंद्र रहेंगे वो भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी। जी हां, माना जा रहा है कि इस बार उनका आखिरी आईपीएल हो सकता हैं और क्रिकेट फैंस स्पेशली चेन्नई के फैंस जरूर चाहेंगे कि एक बार फिर से माही के कप्तानी में सीएसके पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉपी अफने नाम करें। वहीं माही को हाल ही में नेट प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया। जिसमें में कई अलग-अलग तरह के शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वो अभी से आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं।

वहीं मार्च-अप्रैल के महिने में हो सकता है कि सीएसके के कप्तान धोनी और कोच स्टपेन फ्लेमिंग के न्चृत्व में सीएसके एक ट्रेनिंग शिविर लगाएगी, जिसमें खिलाड़ी वहां प्रैक्टिस करते नजर आएंगे। वहीं इस बार का आईपीएल 31 मार्च या 1 अप्रैल से शुरु हो सकता है,क्यास यही लगाए जा रहे हैं. हालांकि इस पर अभी बीसीसीआई ने कोई कनफॉर्म रिपोर्ट नहीं बनाई हैं। वैसे इस बार आप किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं, ये हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर  बताएं, बाकि क्रिकेट से जुड़ी और भी अपडेट को जानने के लिए देखते रहिए क्रिकेट केसरी।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *