• May 16, 2024 11:53 am

नागपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं और टलने के आसार

6 अप्रैल 2022 | डिजिटल डेस्क, नागपुर । राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने आगामी ग्रीष्मकालीन परीक्षा के लिए 19 अप्रैल तक परीक्षा के आवेदन स्वीकार करने का फैसला लिया है। ऐसे में ग्रीष्मकालीन परीक्षा और टलने के आसार बन रहे हैं। इससे न केवल परीक्षा का पूरा शेड्यूल बदलेगा, बल्कि आगामी  शैक्षणिक सत्र की शुरुआत भी देरी से होगी। 

आपसी खींचतान का असर
नागपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की आपसी खींचतान के बीच कॉलेजों द्वारा भेजे गए विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन स्वीकार न करने के मुद्दे को 5 अप्रैल के अंक में भास्कर ने  प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद अब विश्वविद्यालय ने परीक्षा आवेदन स्वीकार करने के संबंध में एक विस्तृत टाइम टेबल जारी किया है, जिसके अनुसार सभी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर और इवन सेमेस्टर के विद्यार्थियों को 5 से 9 अप्रैल के बीच कॉलेज में परीक्षा के अावेदन जमा करने को कहा है।

कॉलेजों को इन आवेदनों का सत्यापन करके तय शुल्क के साथ 12 अप्रैल तक नागपुर विश्वविद्यालय में जमा कराने हैं। वहीं, गैर-अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को 11 से 16 अप्रैल के बीच परीक्षा आवेदन कॉलेज में जमा कराने होंगे। कॉलेजों को 19 अप्रैल तक इन आवेदनों को विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा। गौरतलब है कि प्राचार्य फोरम ने नागपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर आरोप लगाए थे कि विभाग की ऑनलाइन लिंक शुरू नहीं है। इस कारण परीक्षा आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे। 25 अप्रैल से परीक्षा होने की संभावना के बीच आवेदन स्वीकार न होने से उनकी दिक्कतें बढ़ी हुई हैं। 

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *