• April 28, 2024 10:07 pm

नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, दंतेवाड़ा में कैंप के पास मिला 20 KG का बम, BDS की टीम ने किया डिफ्यूज

13  सितंबर 2022 | छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। दंतेवाड़ा फोर्स के जवानों ने 20 किलो वजन के 2 पाइप बम बरामद किए हैं। जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने इसे प्लांट किया था। बम को बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है। जवानों की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। बम काफी शक्तिशाली था और जवान इसकी चपेट में आते तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कमारगुड़ा गांव के करीब सुरक्षा बलों की टीम ने सोमवार को लगभग 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम बरामद किए हैं। सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे सुरक्षा सीआरपीएफ, डीआरजी की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। जवान जब कमारगुड़ा शिविर से जगरगुंडा की ओर जा रहे थे, तब उन्हें सड़क के किनारे बम होने की जानकारी मिली। जवानों बम की सूचना बीडीएस टीम को दी।

जवानों को नुकसान पहुंचाने प्लांट करते हैं बम
जवानों ने सतर्कता बरते हुए बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। बीडीएस की टीम ने दो पाइप बम बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। बता दें कि फोर्स से आमने-सामने की लड़ाई की अपेक्षा माओवादी आईईडी का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा जिले में माओवादियों द्वारा प्लांट किए गए बम को जवान लगातार निष्क्रिय करते रहे है।

Source:-“हिंदुस्तान”         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *