• May 15, 2024 12:55 pm

नई सेवा- मनाली में देश का पहला ग्रीन टैक्स बैरियर फास्टैग सुविधा से लैस, डीसी ने किया शुभारंभ

10 फरवरी 2022। पर्यटन नगरी मनाली को जोड़ने वाला कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग तीन स्थित रांगड़ी में ग्रीन टैक्स बैरियर फास्टैग सुविधा वाला देश का पहला ग्रीन टैक्स बैरियर बन गया है। गुरुवार को उपायुक्त कुल्लू एवं पर्यटन विकास परिषद मनाली के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने इसका लोकार्पण किया।

मनाली में देश का पहला ग्रीन टैक्स बैरियर

मनाली में देश का पहला ग्रीन टैक्स बैरियर –

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली को जोड़ने वाला कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग तीन स्थित रांगड़ी में ग्रीन टैक्स बैरियर फास्टैग सुविधा वाला देश का पहला ग्रीन टैक्स बैरियर बन गया है। गुरुवार को उपायुक्त कुल्लू एवं पर्यटन विकास परिषद मनाली के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने इसका लोकार्पण किया। उन्होंने बैरियर का रिबन काटकर ग्रीन टैक्स एकत्रीकरण सेवा का भी शुभारंभ किया। कहा कि प्रदेश के बाहर से आने वाली गाड़ियों को ग्रीन टैक्स का भुगतान करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए इस ग्रीन टैक्स बैरियर पर ऑनलाइन फास्टैग की सुविधा प्रदान की गई है। अब प्रदेश के बाहर से आने वाले सभी वाहनों को ग्रीन टैक्स अदायगी की तत्काल सुविधा उपलब्ध होगी। पर्यटकों को लंबी कतार से राहत मिलेगी। वहीं समय के साथ इंधन की भी बचत होगी।

फास्टैग सुविधा की पहल जिला प्रशासन कुल्लू व टीडीसी मनाली द्वारा आईएचएमसीएल, एनपीसीआई तथा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सहयोग से की है। ग्रीन टैक्स बैरियर की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्ष 2018 में आधारशिला रखी थी। ग्रीन टैक्स बैरियर पर फास्टैग सुविधा से दक्षता व पारदर्शिता आएगी तथा इससे आसानी से पता लग सकेगा कि मनाली में दिन में कितने वाहन बाहर से आए व मनाली से बाहर गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर मनाली वोल्वो बस स्टैंड के पास व जिला में अन्य स्थानों पर आने वाले समय में स्थापित किए जाएंगे जिससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रीन टैक्स से प्राप्त राशि को मनाली तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण व अन्य विकास कार्यों पर व्यय किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम मनाली सुरेंद्र ठाकुर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी दीप्ती मंडोत्रा, एनपीसीआई के प्रदेश नोडल अधिकारी विकास सिरोही, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के श्रीकांत कुरूप्प, यतिन, अदित्य खौसला, चिराग खैड़ा उपस्थित रहे। 

पर्ची सिस्टम से मिलेगी राहत 
ग्रीन टैक्स बैरियर मनाली में अब सैलानियों को पर्ची सिस्टम से छुटकारा मिलेगा। ग्रीन टैक्स बैरियर में मोटरसाइकिल से 100 रुपये, कार से 200, स्कॉर्पिओ गाड़ी से 300 और बसों से 500 रुपये टैक्स लिया जाता है।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *