• May 14, 2024 1:10 pm

बॉलीवुड की कोई भी फिल्म नहीं रोक पाई ‘केजीएफ-2’ की कमाई, छह हफ्तों बाद किया इतना कलेक्शन

27 मई 2022 | 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई 'केजीएफ चैप्टर 2' साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जो अपनी कमाई से रिकॉर्ड बना चुकी है। इस फिल्म में यश की एक्टिंग और धमाकेदार एक्शन ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है। ऐसे में फिल्म की कमाई रिलीज के छठे हफ्ते बाद तक जारी है। फिल्म के 43वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो काफी अच्छा है। इस कलेक्शन से साफ है कि हिंदी फिल्म 'भुल भुलैया 2' का शानदार प्रदर्शन भी 'केजीएफ चैप्टर 2' की कमाई को रोक नहीं पाया है।

‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने कुल छह हफ्तों में 1230 करोड़ का कलेक्शन पूरा कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म की कमाई का आंकड़ा जारी किया है। उनके ट्वीट के मुताबिक, इस  फिल्म ने दुनियाभर में अपने पांच हफ्तों में कुल 1210 करोड़ की कमाई कर ली थी और अब छठे हफ्ते में इस कमाई में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है।

कमाई के मामले में ऐसा रहा छठा हफ्ता

छठवां हफ्ता कमाई (करोड़ में)
पहला दिन3.10 करोड़
दूसरा दिन 3.48 करोड़
तीसरा दिन4.02 करोड़
चौथा दिन4.68 करोड़
पांचवा दिन1.87 करोड़
छठा दिन1.46 करोड़
सातवां दिन1.23 करोड़
कुम कमाई 1230.37 करोड़

ओटीटी पर आ चुकी है फिल्म
‘केजीएफ 2’ की कमाई बेशक सिनेमाघरों में अच्छी खासी हो रही है। लेकिन मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आ चुके हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए सिर्फ अमेजन का सब्सक्रिप्शन काफी नहीं है। इसके लिए दर्शकों को ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। दर्शक बिना मेंबरशिप के ही 16 मई से ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को 199 रुपये में रेंट पर ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्राइम वीडियो में लॉग इन कर राशि देनी होगी और फिर 30 दिन के लिए वह फिल्म को रेंट पर ले सकते हैं।

Source;-“अमरउजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *