• May 5, 2024 1:41 pm

समय से किया लक्ष्य को किया पूरा-देश में पहले स्थान पर रहा North Western Railway

By

Mar 23, 2021
समय से किया लक्ष्य को किया पूरा-देश में पहले स्थान पर रहा North Western Railway

उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-Western Railway) ने कोरोना (Coronavirus) महामारी के बावजूद रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा दिए गए टारगेट को निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया. ये उपलब्धि प्राप्त करने वाला भारतीय रेल में यह पहला जोन है.

इस तरह हासिल की उपब्लधि
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य पब्लिक रिलेशन ऑफिसर गौरव गौड़ ने बताया कि इस जोन ने रोड ओवर ब्रिज (Road Over Bridge), रोड अंडर ब्रिज (Under Bridge) और लेवल क्रॉसिंग गेट को खत्म करने के साथ-साथ नई लाइनें, आमान परिवर्तन (Gauge Conversion) तथा दोहरीकरण के क्षेत्र में निर्माण कार्य कर यह उपलब्धि पाई है.

सूझबूझ से आपदा को अवसर में बदला
गौड़ ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर आनंद प्रकाश ने कोरोना महामारी के कारण पेसेंजर ट्रेनों के संचालन में कमी को अवसर के रूप में लेते हुए निर्माण विभाग को टारगेट प्राप्त करने हेतु निर्देश दिए थे. संगठन ने अन्य विभागों से तालमेल बैठाते हुए 31 मार्च तक तय लक्ष्यों को समय से पहले ही हासिल किया.

समय से पहले ही पूरा किया टारगेट
गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिम रेलवे को 15 रोड ओवर ब्रिज, 104 रोड अंडर ब्रिज और 81 लेवल क्रॉसिंग गेट को खत्म करने का लक्ष्य मिला था. रेलवे ने फरवरी महीने तक ही 17 रोड ओवर ब्रिज, 112 रोड अण्डर ब्रिज का निर्माण तथा 82 लेवल क्रॉसिंग गेट को खत्म कर दिया. इसके अलावा 2 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण भी 31 मार्च तक कर लिया जाएगा.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *