• May 9, 2024 11:25 am

अब अमित शाह संभालेंगे बंगाल की कमान, बीजेपी की नई कोर कमेटी गठित

27 दिसंबर 2023 ! पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने संगठन में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए 2022 में बनी 24 सदस्यों वाली कोर कमेटी को खत्म कर दिया है. इसकी जगह अब 14 सदस्यों वाली नई कोर कमेटी और 15 सदस्यों वाली चुनाव कमेटी गठित कर दी है. नई कोर कमेटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिन के दौरे के लिए कोलकाता पहुंचे हुए हैं. एमजी रोड गुरुद्वारा और कालीघाट मंदिर के दर्शन करने के बाद इन दोनों नेताओं ने राज्य के बीजेपी नेताओं के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक में ही पुरानी कोर कमेटी को भंग करने और उसकी जगह नई कमेटी बनाने का फैसला किया गया.

नई चुनाव कमेटी के सदस्यों में अमित शाह और जेपी नड्डा का नाम भी शामिल है. इसके अलावा सुकांता मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी, राहुल सिन्हा, आशा लकरा, सतीश धन, मंगल पांडेय, अमित मालवीय, लॉकेट चटर्जी, दिलीप घोष, अमित्व चक्रवर्ती और चार महासचिव को जगह दी गई है.

  1. 2022 में बनी 24 सदस्यीय कोर कमेटी खत्म.
  2. नई 2024 लोकसभा चुनाव समिति का गठन.
  3. नई कोर कमेटी का गठन.
  4. जॉन बारला, निसिथ प्रमाणिक, देबोश्री चौधरी, शांतनु ठाकुर, मनोज तिग्गा, सुभाष सरकार, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम हाजरा, अनिर्बान गांगुली, स्वप्न दासगुप्ता जैसे नेता और सांसद बैठक से अनुपस्थित रहे क्योंकि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया.
  5. मिथुन चक्रवर्ती ने कल रात सुकांत मजूमदार को फोन किया और बताया कि स्वास्थ्य समस्याओं के कारण वह यूएसए में हैं और बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
  6. चूंकि दिलीप घोष अनुभवी हैं, इसलिए अमित शाह ने सुकांत मजूमदार से उन्हें महत्व देने और उनके अनुभव का उपयोग करने के लिए कहा.
  7. सूत्रों के मुताबिक, 6-7 स्थायी सांसदों को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिल सकता है, वहीं 15-20 स्थायी विधायकों को टिकट मिल सकता है. सरकार घोष, अग्निमित्रा पॉल को टिकट मिल सकता है.
  8. प्रत्येक 5-6 विधानसभा सीटों को एक क्लस्टर के रूप में लिया जाएगा और इन समूहों के बीच समन्वय होगा. अमित शाह, जेपी नड्डा, पीएम मोदी क्लस्टर में इन जगहों का दौरा करेंगे.
  9. मुंबई स्थित 2 सेफोलॉजी इंस्टीट्यूट की आंतरिक रिपोर्ट से पता चलता है कि बंगाल बीजेपी की स्थिति उत्साहजनक नहीं है. इसलिए नई कमेटी बनाई गई है जिसमें सुनील बंसल, आशा लाकड़ा, अमित मालवीय को जगह दी गई है.
  10. बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई से बीजेपी काफी चिंतित है. सुकांत मजूमदार को शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष के साथ मिलकर काम करने को कहा गया है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *