• May 9, 2024 11:09 pm

क्या बंगाल में इंडिया गठबंधन को लगेगा झटका? कांग्रेस की न्याय यात्रा पर TMC ने उठाए सवाल

29 दिसंबर 2023 ! कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से पश्चिम बंगाल होते हुए मुंबई तक न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं, जिस पर तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी के तीखे तेवर दिखाए हैं. टीएमसी ने राहुल की मंशा और बंगाल कांग्रेस नेताओं की मंशा पर सवाल उठाए खड़े कर दिए हैं और इसे अन्याय यात्रा करार दिया है. कहा जाने लगा है कि टीएमसी के सवाल उठाए जाने के बाद इंडिया गठबंधन पर इसका असर दिखाई दे सकता है.

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राहुल गांधी ने न्याय यात्रा का फैसला किया है. पहले उन्होंने दक्षिण से उत्तर तक भारत जोड़ो यात्रा की, जिसका रिटर्न गिफ्ट उन्हें कर्नाटक और बाद में तेलंगाना चुनाव में जीत के रूप में मिला है. अब जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राहुल और कांग्रेस ने पूर्व से पश्चिम (मणिपुर से मुंबई) तक भारत न्याय यात्रा आयोजित करने का फैसला किया है.

‘क्या राहुल बीजेपी या टीएमसी का विरोध करेंगे?’

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी मणिपुर से शुरू होकर असम से होते हुए जलपाईगुड़ी के रास्ते पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सिलीगुड़ी और फिर उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद, नादिया, हुगली होते हुए कोलकाता में प्रवेश करेंगे. इस यात्रा में प्रियंका गांधी उनके साथ रहेंगी. मणिपुर की समस्या को लेकर भारत जोड़ो यात्रा के इस चरण को न्याय यात्रा का नाम दिया गया है.

टीएमसी के नेता कुणाल घोष का कहना है टीएमसी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और वह लोकतंत्र में विश्वास करती है, लेकिन टीएमसी जानना चाहती हैं कि अगर न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के रास्ते हो रही है तो राहुल गांधी का बंगाल में एजेंडा क्या होगा? क्या वे बीजेपी या टीएमसी का विरोध करेंगे? अधीर चौधरी जैसे नेता पहले ही कह चुके हैं कि वो पश्चिम बंगाल में टीएमसी का विरोध करेंगे भले ही इंडिया गठबंधन हो. इसलिए हमारा सवाल यह है कि क्या राहुल बंगाल में बीजेपी के अत्याचारों का विरोध करेंगे या अधीर के शब्दों के आधार पर ममता और टीएमसी का विरोध करेंगे. अगर राहुल अपनी यात्रा से पश्चिम बंगाल में टीएमसी का विरोध करते हैं, तो कुछ भी हो सकता है. हम इस अन्याय यात्रा का विरोध करेंगे.

राहुल बंगाल में बोलेंगे टीएमसी के खिलाफ- कांग्रेस

दूसरी ओर कांग्रेस के नेता प्रदीप प्रसाद ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अधीर चौधरी ने राहुल गांधी से स्पष्ट रूप से कहा है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस टीएमसी के साथ कोई गठबंधन नहीं चाहती है. अगर ऐसा हुआ तो पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाएगा. लोग नेताओं की बात नहीं सुनेंगे. इस प्रकार कांग्रेस की न्याय यात्रा में राहुल और कांग्रेस बंगाल में टीएमसी घोटालों के खिलाफ बोलेंगे.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *