• April 28, 2024 1:22 pm

अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड करें आधार कार्ड, जानिए आसान तरीका

ByPrompt Times

Jan 4, 2022

4 जनवरी 2021 | Aadhaar Card News: आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यों में इसका इस्तेमाल होता है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर स्कॉलरशिप पाने के लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। अगर आधार कार्ड खो जाएं, तो कई वित्तीय कार्य रुक जाते हैं। वहीं छोटे बच्चों के स्कूल में एडमिशन के वक्त बाल आधार देना पड़ता है। वहीं आज हम आपके लिए आधार से जुड़ी काम की खबर लेकर आए है। कैसे आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

दरअसल अगर आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है। वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है। फिर भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह सुविधा शुरू की है। यह कदम उन लोगों के लिए सहायक है। जिनका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड नहीं है।

जानें स्टेप बाय स्टेप आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

स्टेप 1- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर My Aadhaar पर टैप करें।

स्टेप 3- अब ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें।

स्टेप 4- आपको आधार नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा।

स्टेप 5- आधार नंबर की जगह वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर भी दर्ज कर सकते हैं।

स्टेप 6- अब सेफ्टी या कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।

स्टेप 7- अगर रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना कार्ड डाउनलोड करना है। तब ‘मेरा नंबर पंजीकृत नहीं है’ विकल्प पर जाना होगा।

स्टेप 8- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर सेंड ओटीपी पर टैप करें।

स्टेप 9- मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज कर नियम और शर्त के बॉक्स पर क्लिक सबमिट करें।

स्टेप 10- अब रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प दिखेगा।

स्टेप 11- अब आधार कार्ड डाउनलोड करें।

Source;-“नईदुनिया”



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *