• March 29, 2024 8:14 pm

जिले में संक्रमित मरीजों की सँख्या हुई 4सौ के पार, 10नये मरीज़ों की पहचान,11 मरीज हुए स्वस्थ

ByPrompt Times

Aug 3, 2020
कोरोना की सभी जांच दरों में कमी की गई
Share More

बलौदाबाजार | 2अगस्त जिले में शाम 5 बजें तक कोरोना के 10 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें 5 मरीज बलौदाबाजार नगर से हैं। जिसमें 4 मरीज कृष्णायन कालोनी,एवं 1 मरीज पूराना बस स्टैंड टॉकीज रोड के पास का हैं।बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कोकड़ी  से 1 एवं 1 ग्राम पनगांव एवं 1 ग्राम ठेलकी से हैं। पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बलौदी से 1एवं चुचूरूंगपुर से 1 मरीज। इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की  कृष्णायन कालोनी के मरीजों का  इलाज होम आईसोलेशन में ही रखकर  इलाज किया जायेगा।1 मरीज को रायपुर कोविड हॉस्पिटल में एवं अन्य बाकी  मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल में लाकर इलाज किया जायेगा इनके लिए एम्बुलेंस रवाना कर दी गयी है। आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 401 तक पहुंच गई है।इनमें से इलाज़ के बाद 336 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 64 गयी हैं। साथ ही आज जिला कोविड हॉस्पिटल से 11 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे है।

अशोक कुमार टंडन


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *