• May 21, 2024 9:35 pm

रायपुर बरगढ़ रेल निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सम्बलपुर विधायक जयनारायण मिश्रा से की मुलाकात

By

Feb 4, 2021
रायपुर बरगढ़ रेल निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सम्बलपुर विधायक जयनारायण मिश्रा से की मुलाकात
  • समिति को पूरा सहयोग दिए जाने का दिया गया आश्वासन

सरायपाली ;-रायपुर से बरगढ़ रेल लाइन निर्माण किये जाने के प्रयास, समर्थन व सहयोग प्राप्त किये जाने के अभियान के तहत कल 31 जनवरी को रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्रा से संबलपुर जाकर उनके कार्यालय में सौजन्यतावश मुलाकात कर उनसे समर्थन व मार्गनिर्देशन मांगा गया । इस संबंध में श्री मिश्रा ने सकारात्मक रवैय्या अपनाते हुवे समिति को हर संभव सहयोग व समर्थन दिए जाने की बात कही ।
इस संबंध में कल समिति के पदाधिकारियों में अमर बग्गा ( अध्यक्ष ) , दिलीप गुप्ता ( संयोजक ) , कृष्णचन्द्र पंडाविद्याभूषण सतपथी ( महासचिव ) , अभिजीत प्रतिहार ( संगठन सचिव ) , सरदार प्रीतम सिंह ( उपाध्यक्ष ) , कमल जोशी व तिलक साहू ( सह सचिव ) व हरदीपसिंह रैना ( कार्यकारिणी सदस्य ) ने विधायक जयनारायण मिश्रा से मुलाकात के दौरान उन्हें तथ्यों के साथ अवगत कराया गया कि रायपुर से बरगढ़ के बीच रेल लाइन निर्माण होने से केंद्र , रेल मंत्रालय , नगरों व यात्रियों को किस तरह से बचत के साथ लाभ भी होगा ।
अभी वर्तमान में झारसुगुड़ा से व्हाया बिलासपुर से रायपुर आने के लिए दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 361 किलोमीटर है । दूसरी ओर झारसुगुडा से व्हाया टिटलागढ़ होते हुवे रायपुर जाने पर 385 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है । यदि केंद्र व रेल मंत्रालय द्वारा झारसुगुड़ा से संबलपुर , बरगढ़ , सोहेला , सरायपाली , बसना , पिथोरा , झलप , पटेवा , तुमगांव होते हुवे आरंग के रेलवे लाइन में जोड़े जाने पर झारसुगुडा से रायपुर की दूरी मात्र 227 किलोमीटर होती है । इस तरह क्रमशः 134 व 158 किलोमीटर दूरी कम पड़ेगी । इससे सरकार , रेल मंत्रालय व यात्रियों को समय व ईंधन के साथ साथ आर्थिक लाभ भी होगा । वही इससे उक्त दोनों मार्गों में ट्रैफिक भी कम होने के साथ साथ कोलकाता से मुंबई आने वालों यात्रियों को सीधी व सुलभ ट्रेन समय व आर्थिक लाभ के साथ मिल सकेगी ।
उसकी आधिकारिक जानकारी प्राप्त होने पर विधायक जयनारायण मिश्रा ने इसे लाभकारी योजना बताते हुवे अपनी ओर से हर संभव सहयोग व समर्थन दिए जाने के साथ ही इसकी प्रारम्भिक प्रक्रिया कैसे व कहाँ से प्रारंभ किया जाये इसकी भी जानकारी दी ।
श्री मिश्रा ने जानकारी देते हुवे बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा आने वाले बजट के पूर्व सभी राज्य सरकारों से रेलवे से संबंधित कार्ययोजनाओ के प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते हैं ताकि अगले बजट में इसका प्रावधान रखा जा सके व स्वीकृति दिलाई जा सके । उसके लिए वे ओडिसा सरकार से चर्चा कर प्रस्ताव पास करवाने का प्रयास करेंगे । ऐसा ही प्रस्ताव छत्तीसगढ़ सरकार से भी पास करवाना होगा । इसके साथ ही विधायक जयनारायण मिश्रा द्वारा रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम समर्थन में पत्र भी दिया व समिति को अपना समर्थन पत्र भी सौंपा ।
आगामी योजना व निर्देशानुसार इस संबंध में सांसद द्वय चुन्नीलाल साहू ( महासमुन्द ) व सुनील सोनी ( रायपुर ) , भूपेश बघेल ( मुख्यमंत्री ) व मोहम्मद अकबर ( परिवहन मंत्री ) से मुलाकात कर रेल लाईन हेतु समर्थन व सहयोग प्राप्त किया जायेगा ।
इस बैठक में विधायक श्री मिश्रा ने सरायपाली व बसना से चुनाव , रथयात्रा , एकात्मक यात्रा , पर्यटन व धार्मिक स्थल गडफुलझर से संबंधित अपनी वृतांत की भी जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *