• May 22, 2024 12:34 am

रायपुर बरगढ़ रेल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक सिंघोड़ा मंदिर में आयोजित

By

Feb 4, 2021
रायपुर बरगढ़ रेल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक सिंघोड़ा मंदिर में आयोजित
  • संबलपुर , बरगढ़ , सोहेला , सरायपाली , बसना के सदस्य हुवे शामिल
  • 100 से अधिक सामाजिक , राजनैतिक , विभिन्न संघ व संगठनों ने दिया समर्थन पत्र

सरायपाली – रायपुर से बरगढ़ रेल निर्माण हेतु संबलपुर , बरगढ़ , सोहेला , सरायपाली , बसना , पिथौरा , झलप , पटेवा व तुमगांव के क्षेत्रवासी पिछले कई वर्षों से लगातार विभिन्न मंचो से मांग करते आ रहे हैं किंतु अभी तक यह मांग पूरी नही हो सकी जिसकी वजह से संबंधित क्षेत्रो का जो विकास होना चाहिये था वह नही हो सका । इस रेल मार्ग निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों ने पुनः “रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली ” के नाम एक समिति का गठन कर रेल की मांग हेतु आवाज बुलंद की है । इस समिति का निर्माण पिछले वर्ष ही किया गया था । समिति के सदस्यो द्वारा दिल्ली जाकर रेलमंत्री पीयूष गोयल , चेयरमैन रेलवे बोर्ड व अन्य संबंधितों को ज्ञापन दिए जाने की तैयारी कर ली गई थी किंतु अचानक कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी की वजह से दिल्ली जाना स्थगित कर दिया गया था । किंतु अब सामान्य स्थिति निर्मित होने की वजह से समिति अब पुनः प्रयास हेतु सक्रिय हो गई है ।
इसी तारतम्य में आज प्रसिद्ध सिंघोड़ा मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में सर्वप्रथम उन सभी विधायकों जिनमे देवेश आचार्य ( बरगढ़ ) सुशांत सिंह ( सोहेला ) , किश्मतलाल नंद ( सरायपाली ) व देवेंद्र बहादुर सिंह ( बसना ) के साथ ही इन क्षेत्रों के सभी सामाजिक , राजनैतिक व अन्य सभी संघ व संगठनों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिन्होंने इस रेल निर्माण हेतु अपना समर्थन पत्र रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम देंकर समिति व प्रयासों को अपना समर्थन दिया ।
बैठक में रेल निर्माण के संबंध में आगामी दिनों में पीयूष गोयल ( रेल मंत्री – भारत सरकार ) , चुन्नीलाल साहू ( महासमुन्द) व सुनील सोनी (रायपुर ) के सांसद के साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी रेल निर्माण के समर्थन व प्रयास किये जाने हेतु उनसे व्यक्तिगत तौर पर प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा किये जाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया । इसके साथ ही रेल लाइन से जुड़ने वाले सभी नगरों के सामाजिक , राजनैतिक व विभिन्न संगठनों से संपर्क कर उनसे और समर्थन प्राप्त करने व समिति से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा । अभी तक क्षेत्र से 100 से अधिक सामाजिक , राजनैतिक , विभिन्न संघ व संगठनों ने अपना समर्थन पत्र समिति को सौप चुके हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रेलमंत्री पीयूष गोयल व चेयरमैन रेलवे बोर्ड को सौंपा जायेगा ।
बैठक स्थल पर ही बनाये गए ज्ञापन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रेलमंत्री पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को मेल के माध्यम से प्रेषित किया गया ।
इस संबंध में सांसद चुन्नीलाल साहू व सुनील सोनी से भी चर्चा हो चुकी है । सांसद द्वय ने भी इस रेल लाइन जा समर्थन किया है । आने वाले 10 मार्च से 10 अप्रैल तक चलने वाले सत्र में समिति का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री , रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड को ज्ञापन सांसदों के नेतृत्व में सौपा जायेगा ।
कल हुई बैठक में विभिन्न तैयारियोँ को लेकर सदस्यों को अलग अलग दायित्व सौंपा गया है ।अभी तक रेलमंत्रालय व छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रस्ताव पास किया गया था उनकी अधिकृत जानकारी भी प्राप्त किया जायेगा । बैठक में जानकारी दी गई कि इस रेलवे लाईन के निर्माण होने से एक ओर जहां मुम्बई से कोलकाता के बीच की दूरी लगभग 120 किलोमीटर कम हो जायेगी तो वही रेल व यात्रियों का समय व आर्थिक बचत भी होगी । इसके साथ ही झारसुगुड़ा , बिलासपुर व रायपुर के बीच यात्रियों की भरमार ट्रैफिक का भी समाधान काफी हद तक हो जायेगा । इस रेल लाईन निर्माण से छत्तीसगढ़ का विश्वप्रसिद्ध धरोहर व पर्यटन स्थल सिरपुर, बारनयापारा अभ्यारण, राजिम व अन्य स्थलों का सहज ही लाभ पर्यटकों को मिल सकेगा ।
विगत सन 21011 – 2012 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्ताव भी पास किया गया था । रेल लाइन की मांग 1962 से लगातार विभिन्न मंचो से की जा रही है जिसे ध्यान में रखते हुवे रेलवे बोर्ड द्वारा पत्र क्रमांक 2012/ w- 1 /Genl/ surveys/ Budget दिनांक – 19 जुलाई 2012 को जनरल मैनेजर व चीफ एडमिनिस्ट्रेटीव आफिसर ( निर्माण ) को लिखे गए पत्र में क्रमांक 13 में रायपुर बरगढ़ व्हाया आरंग , तुमगांव , झलप , पटेवा , बसना व सरायपाली होते हुवे बरगढ़ तक कुल लंबाई लगभग 184 किलोमीटर रेलवे लाइन हेतु 27. 6 लाख रुपये की स्वीकृति भी सर्वे किये जाने हेतु आदेशित किया गया था । इसे ध्यान में रखते हुवे छत्तीसगढ़ रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 10 सितंबर 2018 को जारी एक पत्र में इस रेलवे लाईन को तकनीकी दृष्टिकोण से संभव बताकर एक तरह से स्वीकृति ही प्रदान किया गया था ।
बैठक में इस रूट पर पड़ने वाले सभी नगरों व कस्बो के सामाजिक , राजनैतिक व विभिन्न संघ संगठनों तथा आमजनता को एक मंच पर लाकर आवाज बुलंद किये जाने का प्रयास किये जाने का निर्णय लिया गया ।
आज की इस बैठक का संचालन प्रदीप देवता ( समन्वयक ) ने किया । अभी तक समिति के प्रयासों व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दिलीप गुप्ता द्वारा दी गई व आभार प्रदर्शन अमर बग्गा ( अध्यक्ष ) द्वारा किया गया ।इस अवसर पर कृष्णचन्द्र पंडा , अभिजीत प्रतिहार तिलक साहू , अमृत पटेल , विवेक कर , जयनारायण अग्रवाल , भगतराम वाधवा , जाकिर खत्री , सुरेंद्र सलूजा , एन एल भोई , सत्यजीत प्रधान , हरदीपसिंह रैना , तुलसीचरण दास , आशिक हुसैन , गोपाल चंद्र दास , कमल जोशी , , ललित अग्रवाल , बलबीर सिंह ठाकुर , प्रमोद देवता , संजीव झाँकर , एहसान दानी , किशोर कुमार रथ , सरदार प्रीतम सिंग व सेवाशंकर अग्रवाल उपस्थित थे .
मंच का संचालन प्रदीप देवता ( समन्वयक ) , गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दिलीप गुप्ता ( संयोजक ) व आभार प्रदर्शन अमर बग्गा ( अध्यक्ष ) ,द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *