• May 18, 2024 6:30 pm

तेल कंपनियों ने बढ़ाए रेट, बिहार में कीमतों में फिर हुआ इजाफा, जानिए अपने जिले का भाव

01 अप्रैल 2023 |  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में इजाफे के बीच तेल कंपनियों (Oil Companies) ने शनिवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में इजाफा कर आम आदमी को झटका दिया है. पेट्रोल-डीजल की शनिवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना में पेट्रोल कल की तरह ही स्थिर है. हालांकि, औद्योगिक ईंधन समझे जाने वाले डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई है.

पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल की कीमत में कोई इजाफा नहीं होने से राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज भी 107.24 रुपये ही रहेगी. वहीं, डीजल की कीमत में 30 पैसे के इजाफे के साथ पटना में डीजल की कीमत 94.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

एक दिन स्थिर थी कीमत

गौरतलब है कि तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इसके साथ ही शुक्रवार को पेट्रोल 107.24 प्रति लीटर की दर से बिका. वहीं, डीजल की कीमत में भी शुक्रवार को कोई इजाफा नहीं किया गया था. लिहाजा, पटना में शुक्रवार को एक लीटर डीजल के लिए उपभोक्ताओं को 94.04 रुपये चुकाने पड़े थे.

प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में आज का भाव (कीमत- प्रति लीटर)

अररिया- पेट्रोल 108.99 रुपये और डीजल 95.65 रुपये है.

भागलपुर- पेट्रोल 107.82 रुपये और डीजल 94.56 रुपये है.

गया- पेट्रोल 108.31 रुपये और डीजल 95.04 रुपये है.

गौपालगंज- पेट्रोल 108.29 रुपये और डीजल 95.01 रुपये है.

कटिहार- पेट्रोल 109.25 रुपये और डीजल 95.89 रुपये है.

मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.78 रुपये और डीजल 95.52 रुपये है.

पूर्णिया- पेट्रोल 109.31 रुपये और डीजल 95.95 रुपये है.

सीवान- पेट्रोल 108.68 रुपये और डीजल 95.32 रुपये है.

अपने इलाके की कीमत ऐसे करें चेक

गौरतलब है दें कि देश की सभी तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी करती है. अगर आपको अपने इलाके की कीमत का पता नहीं है, तो इन कंपनियों की रेट पता करने संबंधित स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी आप रेट का पता लगा सकते हैं. बीपीसीएल ने ‘स्मार्टड्राइव’ ऐप लॉन्च कर रखा है. वहीं, आईओसी की ओर से ‘ईंधन@आईओसी’ ऐप जारी किया गया है. इसके अलावा HPCL ने ‘माई एचपीसीएल’ ऐप जारी किया है. इन ऐप्स के माध्यम से हर रोज आप अपने इलाके की पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं.

एसएमएस से ऐसे पेट्रोल-डीजल की कीमत करें पता 

IOC की कीमत पता करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में RSP लिखें. पिर स्पेस दें. इसके बाद डीलर कोड लिखें और इसे 9224992249 पर भेज दें. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा, इसमें आपके इलाके की पेट्रोल और डीजल की कीमत बता दी जाएगी

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *