• April 28, 2024 9:38 pm

भारतीय निर्यात में जबरदस्त उछाल, जानिए कितने अरब डॉलर हुआ व्यापार

Indian Export Trade Data : फरवरी महीने में भारत के निर्यात में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. फरवरी में भारत का निर्यात 11.9 प्रतिशत बढ़कर 41.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो चालू वित्त वर्ष का उच्चतम मासिक आंकड़ा है. हालांकि, इस महीने भारत का व्यापार घाटा भी बढ़ा है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2024 में देश का व्यापार घाटा 18.7 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. 

पिछले महीने 60.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का आयात हुआ, जो फरवरी 2023 के 53.58 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 12.16 फीसदी ज्यादा है. फरवरी 2023 में निर्यात 37.01 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ.

सरकार ने यह बयान जारी किया

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने संवाददाताओं से कहा कि फरवरी के दौरान निर्यात में वृद्धि चालू वित्त वर्ष के किसी भी अन्य महीने की तुलना में अधिक है. उन्होंने विश्वास जताया कि चालू वित्त वर्ष (2023-24) में कुल निर्यात पिछले साल के रिकॉर्ड निर्यात से अधिक होगा.

जनवरी में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि घटी

हालांकि, एक दिन पहले जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2024 में देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि घटकर 3.8 फीसदी रह गई. धीमी वृद्धि की वजह विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संदर्भ में मापा गया कारखाना उत्पादन की वृद्धि जनवरी 2023 में 5.8 प्रतिशत थी.

दिसंबर में IIP ग्रोथ रेट 4.2 फीसदी रही

वहीं, एक महीने पहले दिसंबर 2023 में IIP की ग्रोथ रेट 4.2 फीसदी थी, जबकि नवंबर में यह 2.4 फीसदी थी. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीने यानी जनवरी तक औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ 5.9 फीसदी रही है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन 5.5 फीसदी बढ़ा था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *