• April 20, 2024 6:57 am

15 अगस्त के दिन तीन युवकों ने किया ऐसा काम कि आप भी कहेंगे, ‘वाह!’

ByPrompt Times

Aug 19, 2020
15 अगस्त के दिन तीन युवकों ने किया ऐसा काम कि आप भी कहेंगे, ‘वाह!’

पूरे देश में 15 अगस्त को हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ऐसे में गुजरात के भिलोदा के युवाओं ने 15 अगस्त को अनोखे तरीके से मनाया। भिलोदा के सेवाभावी युवाओं ने मानसिक रूप से विकलांग युवा को साफ-सुथरे कपड़े पहनाकर, उसके बाल और दाढ़ी कटवाकर, उसे भोजन कराकर 15 अगस्त मनाया।

जानकारी के अनुसार, भारत में कई धर्मों और विभिन्न भाषाओं वाले लोगों का निवास है। भले ही भारत में लोगों की भाषा और धर्म अलग-अलग हों, लेकिन सभी लोग सभी त्योहार एकता और खुशी के साथ मनाते हैं। उस समय भिलोदा के सेवाभावी युवकों ने धौला थ्री रोड पर एक महुदा पेड़ के नीचे एक मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति को देखा। यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से इस पेड़ के नीचे बैठा है। व्यक्ति के कपड़े गंदे थे और बाल बड़े हो गए थे क्योंकि बाल और दाढ़ी लंबे समय से नहीं काटी गई थी और उसके कपड़े भी बहुत गंदे और फटे हुए थे।

तीन सेवाभावी युवकों ने 15 अगस्त को मानसिक रूप से असक्षम व्यक्ति के बाल और दाढ़ी धो कर उसे नहलाया, नए कपड़े पहनाए और उसे भोजन दिया। एक पल में ही सेवा करने वाले तीनों युवाओं ने पेड़ के नीचे बैठे एक आदमी को हीरो सा बना दिया। भिलोदा के युवाओं के काम की गांव के लोगों ने भी प्रशंसा की। वर्तमान समय में जब कुछ लोगों के अपने परिवार के सदस्यों को घर से बेदखल करने के मामलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ये युवा एक अजनबी की सेवा करके अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।

15 अगस्त राज्य के विभिन्न स्थानों पर मनाया गया, लेकिन इन तीनों युवकों ने मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति को अच्छी तरह से कपड़े पहनाकर और उसके बाल मुंडवाकर और उसे नहलाकर मानवता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रदान किया है। गुजरात में कई युवा विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं और किसी तरह गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *