• May 6, 2024 6:13 pm

पिछले दो मैच में बनाए हैं सिर्फ 17 रन, दिल्ली के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हो गए

21 अप्रैल 2022 | IPL 2022 के 32वें मैच में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया है। पंजाब की टीम ने DC को 116 रन का टारगेट दिया था। जिसे दिल्ली की टीम ने 11वें ओवर में ही चेज कर लिया। पंजाब की हार के जिम्मेदार शिखर धवन रहे। मैच में उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 9 रन बनाए। मुंबई के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें तो धवन किसी भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। ऐसे में टीम की कमान शिखर धवन के पास थी। मैच में धवन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। SRH के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मयंक की टीम में वापसी हुई और ऐसा लगा धवन और मयंक टीम को जोरदार शुरुआत दिलाएंगे, लेकिन धवन का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। मैच में उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और 9 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और मध्यक्रम के बल्लेबाज भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। पंजाब की टीम ने मैच में सिर्फ 115 रन ही बना पाई।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। ऐसे में टीम की कमान शिखर धवन के पास थी। मैच में धवन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। SRH के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा।

40 गेंद में पंजाब के 4 विकेट गिर गए थे
धवन के आउट होने के बाद मयंक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 24 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवें ओवर में मयंक, छठे ओवर में लियाम लिविंगस्टोन और सातवें ओवर में जॉनी बेयरस्टो आउट हुए। शुरुआती 4 विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई और बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। मैच यहीं से पंजाब के हाथ से निकला।
8 करोड़ 25 लाख में पंजाब की टीम ने गब्बर को अपने साथ जोड़ा है
पिछले 2 सीजन में दिल्ली के लिए कमाल की बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन को IPL 2022 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ 25 लाख देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था। पंजाब की टीम एक ऐसे बल्लेबाज को टीम में चाहती थी, जो अपने अनुभव का पूरा उपयोग करे और टीम को जीत दिलाए, लेकिन पिछले दो मैचों में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *