• June 24, 2024 5:57 pm

सरकारी स्कूल-कॉलेज की लाइब्रेरी में काम करने का मौका, 460 वैकेंसी

25 मई 2022 | योग्य युवक-युवतियों के पास सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का मौका आया है। राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने लाइब्रेरियन ग्रेड-3 के 460 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इसके तहत नॉन टीएसपी के लिए 394 और टीएसपी के लिए 66 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 26 मई से शुरू होनी है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 जून है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए होने वाली इस भर्ती की परीक्षा सितंबर में कराई जा सकती है। कैंडिडेट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

जरूरी योग्यता
कैंडिडेट के पास इन पदों पर आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री इन लाइब्रेरी साइंस (बीलिब)/लाइब्रेरी या इंफोर्मेशन साइंस या लाइब्रेरी या इंफोर्मेशन साइंस में डिप्लोमा होना चाहिए।

एप्लिकेशन फीस

  • सामान्य वर्ग के लिए – 450 रुपये
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये
  • राजस्थान के एससी व एसटी – 250 रुपये

कैटेगरी के अनुसार जानें आयु सीमा

कैंडिडेटों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को 5 साल की छूट उम्र सीमा में दी जाएगी। सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला के लिए भी 5 साल की छूट होगी।

इसके अलावा राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 10 साल की छूट उम्र सीमा में होगी।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed