• June 16, 2024 12:26 pm

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, रांची में 230 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 19 जून तक कर सकते हैं आवेदन

25 मई 2022 | राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस RIMS, रांची ने चौकीदार, प्यून, स्वीपर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए 19 जून 2022 शाम 5:00 बजे तक ऑफलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

पदों की संख्या : 230

वैकेंसी डिटेल्स

  • चौकीदार : 2
  • नाइटवॉचमैन : 3
  • लैब अटेंडेंट : 30
  • कुक : 2
  • असिस्टेंट : 6
  • रूम असिस्टेंट : 144
  • असिस्टेंट स्वीपर : 2
  • प्यून : 9
  • गेटकीपर : 12
  • गार्डनर : 8
  • लैब असिस्टेंट : 4

योग्यता

10वीं पास

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में प्रारंभिक और मुख्य पेपर शामिल होंगे।

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को तय पैटर्न में आवेदन पत्र भरकर, RIMS, Ranchi – 834009 के पते पर भेजना होगा। ध्यान दें कि आवेदन पत्र 19 जून 2022 को शाम 5:00 बजे तक निर्धारित पते पर पहुंच जाना चाहिए।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *