• May 14, 2024 10:16 pm

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पासपोर्ट हुआ गायब, ऑस्ट्रेलियाई परिवार की छूटी फ्लाइट, लगी लाखों की चपत

04 फ़रवरी 2023 |  बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा (केआईए) पर एक भारतीय प्रवासी को मोबाईल और पासपोर्ट गायब होने के चलते भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार प्रवासी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहने वाले है 22 जनवरी को वो ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी कर रहे थे तभी जांच के दौरान पासपोर्ट और मोबाइल फोन गायब होने की वजह से उनकी फ्लाइट छूट गई.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार की पहचान डॉ रमेश नायक, उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों के रूप में की गई है.

वे चार साल के बाद कर्नाटक के मंगलुरु और तुमकुरु में अपने परिवार से मिलने भारत आए थे. 22 जनवरी को श्रीलंकाई एयरलाइंस की उड़ान से ऑस्ट्रेलिया वापस जाने वाले थे, जो कोलंबो के रास्ते मेलबर्न के लिए उड़ान भरती है. हालांकि, उनके पासपोर्ट गुम होने के कारण हुई देरी के कारण उनकी उड़ान छूट गई. परिवार को 26 जनवरी को एक उड़ान के लिए नए टिकट खरीदने पड़ा, जिस पर उन्हें ₹6.6 लाख अतिरिक्त खर्च करने पड़ा.

डेढ़ घंटे बाद CISF को मिला पासपोर्ट

नायक परिवार ने अनुसार उन्होंने अपने सभी पासपोर्ट, एक बटुआ और मोबाइल फोन एक ट्रे में रखा था, जो बेंगलुरु हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा सुरक्षा जांच के दौरान गायब हो गया. सीआईएसएफ के अधिकारियों ने लापता पासपोर्ट को डेढ़ घंटे बाद पाया और कहा कि वे स्कैन करने के बाद “फंस गए”, तब तक उनकी फ्लाइट टेक ऑफ हो चुकी थी.

अफरा-तफरी में गायब हुआ पासपोर्ट- CISF

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य यात्री ने नायक परिवार के सामान वाली ट्रे के ऊपर एक खाली ट्रे रख दी थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. परिवार ने कहा कि वे सीआईएसएफ को अदालत में ले जाना चाहते हैं क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक नुकसान और कठिनाई हुई है.

सीआईएसएफ की वजह से हमे हुआ भारी नुकसान

डॉ नायक ने कहा कि सीआईएसएफ के कर्मचारी अपनी स्थिति पर ध्यान देने में “बहुत कठोर” थे. उन्होंने प्रकाशन को बताया, “जिम्मेदारी या पछतावे की भावना के बिना, सीआईएसएफ अधिकारियों ने लापरवाही से हमें क्षेत्र छोड़ने के लिए कहा क्योंकि हमें अपना सामान मिल गया था.” परिवार 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया चला गया.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष |   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *