• May 17, 2024 4:37 am

पटना हाईकोर्ट ने लॉ असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 

02 जून 2022 | पटना हाईकोर्ट ने एलएलबी पास उम्मीदवारों के लिए लॉ असिस्टेंट की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पटना हाईकोर्ट की वेबसाइट www.patnahighcourt.gov.in पर जाकर 23 जून तक कर सकते हैं। यहां ऑनलाइन फीस पेमेंट की आखिरी तारीख 21 जून है।

ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख 23 जून है। इसके अलावा इंटरव्यू और स्क्रीनिंग की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। नोटिस के अनुसार, पटना हाईकोर्ट में लॉ असिस्टेंट की कुल 16 वैकेंसी है। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन होंगे।

योग्यता
उम्मीदवारों के पास एलएलबी या एलएलएम की डिग्री होनी चाहिए। लॉ में ग्रेजुएशन या पीजी पास किए दो साल से अधिक नहीं होना चाहिए। लॉ का कोर्स कर रहे फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है।

आवेदन शुल्क
पटना हाईकोर्ट लॉ असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन फीस 250 रुपये है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आवेदन करते समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, एड्रेस डिटेल्स, अपनी फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *