• May 31, 2024 9:29 am

पटना विश्वविद्यालय ने सीबीसीएस के तहत स्नातक पाठ्यक्रम पर मांगे सुझाव

13 जून 2022 | पटना विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर स्तर पर सीबीसीएस (CHOICE BASED CREDIT SYSTEM) प्रणाली के बेहतर परिणामों को देखते हुए स्नातक स्तर पर भी इस प्रणाली को सत्र 2022-23 से लागू करने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी के नेतृत्व में सभी विषयों के प्राध्यापकों के सौजन्य से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। अब इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विद्वानों व विशेषज्ञों की राय लेने के लिए अपलोड किया जाएगा। पाठ्यक्रम इस तरह बनाया गया है कि स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद वह रोजगारोन्मुखी, उच्चतर शिक्षा व शोध के लिए भी उपयोगी हो। 

कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि कंपनियों के प्रबंधकों, शोध-अनुसंधान केंद्र के विद्वानों व प्राध्यापकों के बहुमूल्य सुझावों को को तैयार पाठ्यक्रम में समाहित करने का प्रयास किया जाएगा। सभी विषयों के पाठ्यक्रम को मुख्य पाठ्यक्रम, ऐच्छिक पाठ्यक्रम, कौशल विकास पाठ्यक्रम एवं इंटर्नशिप या प्रोजेक्ट प्रकरण में बांटा गया है। पटना विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर कुल 26 विषयों की पढ़ाई होती है। कुलपति ने कहा कि इन सभी 26 विषयों से जुड़े विद्वानों से उम्मीद की जाती है कि वे पाठ्यक्रम निर्माण में अपना बहुमूल्य सुझाव देंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि 20 जून 2022 तक वे अपने बहुमूल्य सुझाव पटना विश्वविद्यालय के आईटी सेल के ईमेल [email protected] पर भेज दें। 

सोर्स;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *