• January 24, 2025 4:28 pm

10 साल बाद CM चुनने के लिए वोट कर रहे जम्मू-कश्‍मीर के लोग, 24 सीटों पर मतदान जारी

ByPrompt Times

Sep 18, 2024
Share More

जम्मू कश्मीर के सात जिलों के मतदाता 10 वर्षों में पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं।

 

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए आज,18 सितंबर को वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 10 साल बाद जम्मू में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में लोगों में उत्साह है। सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है। धारा 370 निरस्त किये जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है।

जम्मू कश्मीर के सात जिलों के मतदाता 10 वर्षों में पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं। जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों के लिए 23 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वोटिंग प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई है। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का X पोस्ट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहां नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यो को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो।  पहले मतदान, फिर जलपान।

 

अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद पहला चुनाव

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है। जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है। आतंक प्रभावित क्षेत्र पुलवामा, कुलगाम, किश्तवाड़ में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

 

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने विधानसभा चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें। केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ), जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के कई बलों को सुरक्षा इंतजाम में लगाया गया है। शहरी क्षेत्रों में 302 और ग्रामीण क्षेत्रों में 2,974 मतदान केंद्र हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित चार चुनाव कर्मी तैनात हैं।

 

 

SOURCE – (PROMPT TIMES)

 

 


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *