• May 2, 2024 6:13 am

60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों ने टीका लगाकर बढ़ाया आत्मविश्वास

By

Mar 23, 2021
60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों ने टीका लगाकर बढ़ाया आत्मविश्वास

पूर्णिया। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज सामुदायिक विकास भवन में सोमवार को शिविर लगाकर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया। जानकारी देते हुए एएनएम रीना भारतीसोनी देवी ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लग सके इस उद्देश्य से यहां पर शिविर लगाकर कोरोना का वैक्सीन दिया जा रहा है। 60 लोगों को टीका दिया गया है। जिसे टीका पड़ा है उसे 28वा दिन दूसरा डोज दिया जाएगा। मौके पर आशा कर्मी गायत्री देवी,सिपा देवी,शांति कुमारी,पूनम मिश्रा, निक्की कुमारी,शांति देवी,मीणा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका सीमा रानी व स्वयंसेवक राहुल कुमार मोनू उपस्थित थे। वहीं सामुदायिक विकास भवन में टीकाकरण के लिए कैंप लगाए जाने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं प्रखंड पीएचसी प्रभारी डॉ. शरद कुमार ने बताया कि प्रखंड में मुख्य मुख्य जगहों पर शिविर लगाकर 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्तियों ने कोरोना टीका लगवाने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने में उत्साह प्रखंड के बुजुर्ग माता- पिता ने दिखाया है, उतना अभी तक पहले दो चरणों किसी भी श्रेणी के कर्मचारियों ने नहीं दिखाया। कोविड टीका से नहीं कोई नुकसान : स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि यह टीका पूर्णत: सुरक्षित है। टीका कर्मियों द्वारा सभी लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के उपरांत उसके संबंध में काउंसिलिग की जा रही है कि यह टीका कोविशील्ड है। टीका लगाने के बाद बुखार आना व सूजन होना सामान्य बात है, जोकि 24 घंटे के अंदर ही सही हो जाता है। करीब तीन हजार से अधिक लोगों को कोविड का टीका लग चुका है। टीकाकरण कराने के बाद लोगों में आत्मविश्वास पैदा होता है।

टीका लगवाने से मिला विश्वास : टीका लगवाने पहुचे 63 वर्षीय सेवानिवृत लिपिक शंकर कुमार साह ने कहा कि हमारा देश वायरस से वैक्सीन की तरफ आ गया है। जब भारत में कोविड-19 महामारी फैली तो पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा था कि इतनी घनी आबादी वाला भारत इससे कैसे निपटेगा। स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों ने आगे बढ़कर कोरोना से लड़ाई लड़ी और भारत इस समय कोविड-19 की लड़ाई में अन्य देशों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। मैं शुरू से ही कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बहुत उत्साहित था। बहुत ही खुश हूं कि मुझे कोविशील्ड की वैक्सीन प्राप्त हुई है।

कब लगा टीका, नहीं हुआ महसूस : वहीं 74 वर्षीय अर्जुन लाल साह ने बताया कि कोविड का टीका काफी प्रभावी तथा सुरक्षित है। इस टीके के कोई भी दुष्प्रभाव नहीं हैं। जब मैंने टीकाकरण कराया तो महसूस ही नहीं हुआ कि टीका लगा है। दो डोज लग जाने के बाद कोरोना संक्रमण शरीर के अंदर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि टीके से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। कोरोना से लड़ाई में यह बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *