• May 20, 2024 12:46 pm

‘इंडिया’ नहीं ‘भारत’ कहने की आदत डालें लोग, बोले RSS प्रमुख भागवत

ByADMIN

Sep 2, 2023 ##india, ##prompt times

सितम्बर 2 2023 ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुवाहाटी में कल शुक्रवार को एक समारोह में कहा कि ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. साथ ही भागवत ने लोगों से इसकी आदत डालने का भी अनुरोध किया.

आरएसएस प्रमुख ने सकल जैन समाज के कार्यक्रम में संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि भारत नाम प्राचीन समय से लगातार चला आ रहा है और हम सबको इसे आगे भी जारी रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे देश का नाम सदियों से भारत ही है. भाषा कोई भी हो, लेकिन नाम एक ही रहता है.
मोहन भागवत ने कहा, “हमारा देश का नाम भारत है और हमें सभी व्यवहारिक क्षेत्रों में ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग बंद कर देना चाहिए और भारत का इस्तेमाल शुरू करना होगा, तभी बदलाव आएगा. हमें अपने देश को भारत कहने की आदत डालनी होगी और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए समझाना होगा.
एकीकरण की अहमियत के बारे में बताते हुए भागवत ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जो सभी को एक साथ लेकर चलना पसंद करता है. आज के समय में दुनिया को हमारी जरूरत है. यह दुनिया हमारे बिना चल ही नहीं सकती. हमने योग के जरिए पूरी दुनिया को जोड़ दिया है.’
सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *