• May 15, 2024 1:18 pm

पौधा तुंहर द्वार ने पकड़ी गति,अब तक 300 पौधे पहुंचे घर तक

 7 जुलाई 2022 वन विभाग की और चलाई जा रही पौधा तो तुंहर द्वार योजना अब गति पकड़ने लगी है। तीन दिन में वन विभाग ने करीब 250 से 300 पौधे लोगों के घरों तक पहुंचाया है। यह अभियान जुलाई अंतिम सप्ताह तक चलेगा इस बीच 50 हजार पौधे विभाग की ओर से बांटे जाएंगे। हालांकि विभाग इस तैयारी में भी है कि यदि तय अवधि से पहले यदि 50 हजार पौधे बंट जाते हैं और इसके बाद भी लोगों के बीच से पौधे की मांग आती है तब ऐसी स्थिति में 50 हजार और पौधे बांटे जाएंगे।

इस संबंध में वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत ने सभी को निर्देश भी जारी किए हैं, उन्होंने कहा है कि इस बार विभाग को पौधे बांटने की जिम्मेदारी मिली है पौधरोपण की तरह इस जिम्मेदारी में भी विभाग शासन की उम्मीदों पर खरा उतरेगा, जिन दो कर्मचारियों की ड्यूटी पौधा घर तक पहुंचाने मैं लगाई है उनसे वन मंडल के तीनों अधिकारी डीएफओ, एसडीओ और रेंजर रिपोर्ट ले रहे है। इसके साथ ही फीडबैक लेकर यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि लोगों के बीच किस तरह के पौधों की डिमांड ज्यादा है , ताकि संबंधित नर्सरी प्रभारियों को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किया जा सके, वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत का कहना है कि शुरुआत के दो-तीन दिन थोड़ी दिक्कत हुई थी पर अब यह योजना गति पकड़ चुकी है।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *