• April 29, 2024 3:31 pm

हम जनता के नौकर,हमारा काम ही है उनके कार्यों को करना

6  जुलाई 2022 |2009 बैच के आइएएस अफसर और बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर सौरभ कुमार ने साफ कहा कि हम जनता के नौकर हैं। उनके दिए टैक्स से हमारा वेतन बनता है। जनता के प्रति जवाबदार होना और उनके कामों को ईमानदारी के साथ करना ही हमारा कर्तव्य है। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया है कि सरकारी कार्यालयों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही जनता से जुड़ी योजनाओं की फाइल दौड़ती दिखाई देगी प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता दिखाई देगी। अधिकारी समय सीमा में काम करंेगे। जो इसकी अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर सौरभ कुमार मंथन सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाएं और मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर पूरा फोकस रहेगा। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के हित में जो काम होगा उसकी प्राथमिकता तय की जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर काम हो इन्हीं सब पर मेरा फोकस रहेगा। राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण को लेकर योजना बनाई जाएगी।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *