• May 20, 2024 10:42 pm

राज्य के सभी निर्वाचन कार्यालयों में किया गया पौधरोपण

06 जून 2022 | विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में निर्वाचन प्रक्रिया को हरित एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने के प्रयासों के तहत रविवार को बिहार के सभी जिला निर्वाचन कार्यालयों, अनुमंडल निर्वाचन कार्यालयों, ईवीएम-वीवीपीएटी गोदामों, चिन्ह्ति मतदान केन्द्रों एवं स्थलों पर लगभग 35 हजार की संख्या में पौधरोपण किया गया। इस पहल के तहत विधानसभा सचिवालय स्थित निर्वाचन विभाग मुख्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एच आर श्रीनिवास ने पौधरोपण किया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण सतत प्रगति के लिए बहुत आवश्यक पहलू है एवं लोकतंत्र में जिस तरह मतदाता सजगता से मतदान कर लोकतंत्र को संरक्षित करता है। ठीक उसी तरह प्रकृति का संरक्षण कर पर्यावरण को मानवीय समाज के प्रति अनुकूल रखना स्वस्थ जीवन के लिए बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार साहू, संयुक्त सचिव कन्हैया श्रीवास्तव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, उप सचिव आलोक कुमार, एडीएम पटना राजीव कुमार श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी रत्नांबर निलय, निवेदिता सिन्हा, धीरज कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा, यशलोक रंजन, सुबोध कुमार एवं विभाग के अन्य पदाधिकारियों तथा कर्मियों द्वारा भी उत्साह के साथ पौधरोपण किया गया।

Source :- “हिंदुस्तान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *