• May 19, 2024 5:21 am

पीएम मोदी ने की भारत-सेंट्रल एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी, अफगान के हालात पर जताई चिंता

ByPrompt Times

Jan 27, 2022 ##PM Modi

27 जनवरी 2022 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-सेंट्रल एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। इस वर्चुअल शिखर सम्मेलन में पांच देशों के राष्ट्रपतियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कजाकिस्तान के कसीम-जोमार्ट टोकयेव, उज्बेकिस्तान के शौकत मिर्जियोयेव, ताजिकिस्तान के इमोमाली रहमान, तुर्कमेनिस्तान के गुरबांगुली बर्दीमुहामेदो और किर्गिज़ गणराज्य के सदिर जापरोव शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारत और सेंट्रल एशिया के बीच क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा, समृद्धि के लिए आपसी सहयोग जरूरी है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…
28 जनवरी को छात्र संगठनों का बिहार बंद, महागठबंधन का मिला साथ

आरआरबी-एनटीपीसी में धांधली को लेकर छात्र संगठनों की ओर से 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया गया है। महागठबंधन की तमाम पार्टियों ने भी आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके लिए RJD कार्यालय में राजद, कांग्रेस , माले, सीपीआई और सीपीएम पार्टियों की बैठक की गई। बैठक में तय हुआ कि महागठबंधन को एकजुट होकर रेलवे अभ्यर्थियों का साथ देना है।

सपा ने 56 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की, भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद और बसपा से आए लालजी-रामअचल को टिकट

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को 56 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इसमें कई चौंकाने वाले नाम हैं। गोरखपुर ग्रामीण से विजय बहादुर, चिल्लुपार से हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट दिया है। बसपा नेता राजू पाल की पत्नी पूजा पाल को कौशाम्बी चायल से टिकट मिला है। बसपा से आए लालजी वर्मा और रामअचल राजभर को भी टिकट दिया है। सूची में 12 यादव, 9 मुस्लिम और 10 एससी चेहरे हैं। इनमें 5 महिलाएं हैं। भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को भी टिकट दिया गया है। 

मालेगांव में 27 कांग्रेसी पार्षद और मेयर एनसीपी में हुए शामिल, अब कांग्रेस के पास बचे सिर्फ 3 पार्षद
महाविकास अघाड़ी पार्टियों के बीच फिर से दरार नजर आ रही है। कई साल तक एक दूसरे के साथ सरकार चलाने वाली कांग्रेस-एनसीपी अब एक दूसरे में सेंधमारी कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के मालेगांव के 27 पार्षद शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए। खास यह है कि सभी पार्षद डिप्टी सीएम अजीत पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए हैं। इसके साथ ही मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख भी पार्टी में शामिल हो गईं है। 

यूपी में 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, लेकिन खुले रहेंगे दफ्तर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तरप्रदेश के स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रखे जाने का निर्णय हुआ है। इससे पहले 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश हुए थे। लेकिन रिव्यू मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी है कि स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद ही रखा जाना चाहिए। हालांकि सरकार ने गुरुवार से सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया है। अब पूरी क्षमता के साथ दफ्तर खुले रहेंगे।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *