• May 13, 2024 8:42 pm

पीएम मोदी आज गुजरात को देंगे परियोजनाओं की सौगात, ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क

12 मई 2023 ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां देंगे। वहीं अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर का सीईओ पद छोड़ने की घोषणा की है। मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ का चुन लिया है। साथ ही कैलिफोर्निया स्टेट सीनेट ने राज्य में जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। साथ ही 19,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घरों की चाबियां देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ के अधिवेशन में शिरकत करेंगे। साथ ही, गिफ्ट सिटी का दौरा भी करेंगे। उसके बाद वह 4,400 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर का सीईओ पद छोड़ने की घोषणा की है। मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ का चुन लिया है। हालांकि, अभी उन्होंने नए सीईओ के नाम की घोषणा नहीं की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक मस्क ने संकेत दिए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी।

कैलिफोर्निया स्टेट सीनेट ने राज्य में जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। स्टेट सीनेट में जातिवाद निरोधक कानून को 34-1 वोट से पारित किया गया। इसके साथ कैलिफोर्निया को भेदभाव-विरोधी कानूनों में जाति को संरक्षित श्रेणी के रूप में जोड़ने वाला पहला अमेरिकी राज्य बना गया है।

सोर्स :-“अमर उजाला “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *