• April 26, 2024 6:03 am

PM मोदी आज दिखाएंगे अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को हरी झंडी, महज 5.30 घंटे में पूरा होगा 295 KM का सफर

31 अक्टूबर 2022 | लेकसिटी उदयपुर और अहमदाबाद (Udaipur and Ahmedabad) के लिए आज बड़ा दिन है. आज दोनों शहर एक बार फिर ट्रेन के जरिए जुड़ेंगे. ट्रेन कनेक्टिविटी के मामले में उदयपुर को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार शाम 6 बजे गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से उदयपुर-अहमदाबाद नई ब्रॉडगेज लाइन पर पहली ट्रेन की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री असारवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं उदयपुर रेलवे स्टेशन से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, सांसद सीपी जोशी और बीजेपी के अन्य नेता ठीक उसी समय उदयपुर से असारवा के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक के सभी स्टेशनों पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने की व्यवस्थाएं की गई है. उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर भी भव्य कार्यक्रम होग. उदयपुर से अहमदाबाद की इस ट्रेन कनेक्टिविटी से पर्यटकों का यह शहर दक्षिण भारत से भी सीधा जुड़ जाएगा और यहां पर्यटन बढ़ेगा. आज दोनों ओर से उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा चलाई जा रही है. उसके बाद 1 नवंबर से नियमित तौर पर एक ट्रेन उदयपुर से असारवा और एक ट्रेन असारवा से उदयपुर के लिए चलेगी.

यह रहेगा ट्रेन का पूरा शेड्यूल
एक नवंबर से उदयपुर से असारवा के बीच दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 19703 प्रतिदिन शाम 5 बजे उदयपुर से रवाना होकर रात 11 बजे असारवा पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 19704 असारवा से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव उदयपुर सिटी स्टेशन के अलावा उमरडा, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, ऋषभदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांजित, तालोद, नाडोल, देहगाम, नरोड़ा, सरदारग्राम पर होगा.

पहले उदयपुर से अहमदाबाद के 10 घंटे लगते थे
उदयपुर अहमदाबाद नई ब्रॉडगेज लाइन पर ट्रेन शुरू होने से कई फायदे होंगे. इसके चलते मुख्य रूप से समय की बचत होगी. महज 5.30 घंटे के सफर में उदयपुर से अहमदाबाद पहुंचा जा सकेगा. वहीं इस ट्रेन में सामान्य का टिकट महज 110 रुपए रहेगा. पहले मीटर गेज ट्रेन की रफ्तार सिर्फ 45 किमी प्रति घंटा थी और अहमदाबाद पहुंचने में 10 घंटे लगते थे.

रेलवे ट्रैक को बनाने में 2220 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं
उदयपुर से असारवा की दूरी 295 किलोमीटर की है. 295 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक को बनाने में 2220 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इस ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन 11 बड़े पुल से होकर गुजरेगी तो वहीं 736 छोटे पुल भी बनाए गए हैं. इस पूरे रूट पर 22 रेलवे क्रॉसिंग आएगी. इस नए रूट पर तीन सुरंग बनाई गई है. इसमें सबसे बड़ी सुरंग 821 मीटर की है. यह सुरंग प्रदेश की दूसरी सबसे लंबी सुरंग है. वहीं अन्य दो सुरंग 116 मीटर और 96 मीटर लंबी है.

सोर्स :–  न्यूज़ 18 हिंदी|   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *