• May 5, 2024 6:51 pm

पीएम Narendra Modi को मिला Seravic Award, वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण में लीडरशीप करने पर हुआ चयन

ByPrompt Times

Mar 6, 2021
मोदी सरकार के निर्णय से 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा लाभ, भाजपा किसानों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध: जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्हें यह पुरस्कार Cambridge Energy Research Associates Week (Seravic) की ओर से दिया गया है. 

पीएम मोदी ने देश की जनता को समर्पित किया पुरस्कार

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सम्मान को स्वीकार किया. उन्होंने यह पुरस्कार देश की जनता को समर्पित कर दिया. पीएम ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘मैं बहुत विनम्रता के साथ सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार को स्वीकार करता हूं. मैं इस पुरस्कार को अपने महान देश की जनता को समर्पित करता हूं. मैं यह पुरस्कार अपनी भूमि की महान परंपरा को समर्पित करता हूं, जिसने पर्यावरण को हमेशा राह दिखाई है.’

वर्ष 2016 में हुई थी सेरावीक पुरस्कार की शुरुआत

सेरावीक (Seravic) वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार की शुरुआत 2016 में हुई थी. वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन लीडरशिप दिखाने पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर डेनिएल येरगिन ने 1983 में सेरावीक की स्थापना की थी. इसकी स्थापना के बाद से प्रत्येक साल मार्च में हृयूस्टन में सेरावीक का आयोजन होता है. इसकी गिनती विश्व के अग्रणी ऊर्जा मंचों में होती है. इस साल यह आयोजन डिजिटल तरीके से 1 से 5 मार्च तक हो रहा है.



















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *