• May 6, 2024 11:39 pm

दो मकान में पुलिस ने मारा छापा, 69 मोबाइल, 7 लैपटॉप, 5 LED टीवी मिली; 13 सट्टेबाज गिरफ्तार

1 अप्रैल 2022 | IPL मैच के शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं। रायपुर में भी चौकों छक्कों पर बोली लगाने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। शुक्रवार को इसी मामले का खुलासा रायपुर की पुलिस ने किया। शहर के दो अलग-अलग इलाकों से कुल 13 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। ये चेन्नई और लखनऊ की टीमों के मैच पर सट्टा लगवा रहे थे।

रायपुर की क्राइम एंड साइबर यूनिट को एक खुफिया इनपुट मिला जिसके आधार पर तेलीबांधा के स्काई गार्डन कॉलोनी और रामसागर पारा के एक मकान पर छापा मारा गया। जब यहां पुलिस की टीम पहुंची तो सट्टेबाजों का जमघट लगा था। क्रिकेट टीम के रनों , बैट्समैन की परफॉर्मेंस और विकेट के आधार पर बोली लगाकर सट्टेबाजी का धंधा चलाया जा रहा था।

इतने सामान मिले लगा कंपनी चल रही हो

इस छापामार कार्रवाई में पुलिस को 69 मोबाइल, 7 लैपटॉप, 5 एलईडी टीवी, 4 कीबोर्ड एक प्रिंटर, दो केलकुलेटर, सट्टा खेलने वाली मशीन और 45000 कैश मिले हैं । इतनी बड़ी तादाद में मिले सामानों को देखकर लगा कि मानो सट्टेबाजी नहीं कोई प्रोफेशनल कंपनी चल रही हो।

यह हुए हैं गिरफ्तार

तेलीबांधा इलाके की कॉलोनी में छापा मारने के दौरान पुलिस ने गिरधर खटवानी नाम के बड़े सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने छापे में हीरा आडवाणी, पारस मानिकपुरी, मोहित शिवहरे, ताराचंद नागदेव ,आशीष शिवहरे भरत तोलवाणी को गिरफ्तार किया है। रामसागर पारा इलाके में हुई दूसरी छापेमारी की कार्रवाई में बड़ा सट्टेबाज राहुल खंडेलवाल गिरफ्तार हुआ है। इसके साथ आमिर अहमद, सुधांशु जुमड़े, मोहसीन बकाली, संजय भट्ट ,अच्युतम तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।

Source :– “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *